सरकारी स्कूलों की बिजली नहीं काटी जाएगी
विशेष संवाददाता
मुंबई(निर्भय पथिक) :महाराष्ट्र में सरकारी स्कूलों की बिजली काटने का मामला गुरुवार को विधानसभा में उठा। प्रश्नोत्तर के दौरान यह मामला बोरीवली के भाजपा विधायक सुनील राणे ने उठाया था। उन्होंने सरकार से पूछा कि राज्य के स्कूलों को डिजिटलायजेशन करने का मुद्दा चर्चा में है ऐसे में पालघर , जलगांव , नासिक , नंदूरबार इन जिलों के साथ राज्य के9262 सरकारी स्कूल बिजली के अभाव में अँधेरे में हैं यह जनवरी 2023 को सामने आया। बिजली का बकाया बिल नहीं भर पाने वाले स्कूलों का बिजली कनेक्शन नहीं काटने की सूचना महावितरण कंपनी को देकर भी 2530 का बिजली बिल मीटर निकाल कर ले जाने का मामला सामने आया है। जिस पर सरकार ने माना की बिजली बिल नहीं भरने की वजह से बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। राणे ने कहा कि बिजली अधिकारी सुनते नहीं हैं कहते हैं कि हमारे पास हमारे विभाग के हेड का आदेश आएगा तो देखेंगे। विपक्ष के नेता अजित पवार ने कहा कि जब स्कूलों में बिजली नहीं है तो बच्चे पढ़ाई कैसे करेंगें। अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने मंत्री से दीपक केसरकर से कहा कि आप आश्वासन दो की बिजली नहीं काटी जाएगी। जिस पर सरकार की तरफ से मंत्री दीपक केसरकर ने बताया कि बिजली महामंडल से बात हुई है.उन्होंने मान्य किया है कि सरकारी स्कूलों में बिजली नहीं काटी जाएगी।