Home मुंबई-अन्य संजय राउत पर मंत्री भुसे का बयान ”भाकरी मातोश्री कीऔर चाकरी शरद पवार की

संजय राउत पर मंत्री भुसे का बयान ”भाकरी मातोश्री कीऔर चाकरी शरद पवार की

by zadmin

संजय राउत पर मंत्री भुसे का बयान ”भाकरी मातोश्री कीऔर चाकरी शरद पवार की

”संजीव शुक्ल 

मुंबई, (निर्भय पथिक) , मंगलवार को विधानसभा में  मंत्री दादा भुसे ने राज्य सभा के सदस्य और सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत के उनसे जुड़े एक ट्वीट पर जबरदस्त प्रतिकार किया। इस  ट्वीट में संजय राउत ने  कहा था – यह है मंत्री दादा भुसे , किसान इनके विरोध में रस्ते पर उतरे  हैं। गिरणा एग्रो नाम से 178 करोड़ 25 लाख के शेयर्स किसानों से  इकठ्ठा किया लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर केवल 1 करोड़ 67 लाख के शेयर्स केवल 47  सदस्यों के नाम पर दिखाया गया है । दादा भुसे ने यह ट्वीट सदन में पढ़ते हुए  कहा कि हमें हमेशा गद्दार कहनेवाले और हमारे वोट से राज्य सभा में गए राउत ने उनके बारे में ट्वीट में जो कहा है उसकी किसी  यंत्रणा से जाँच करवा लें  -मैं दोषी हुआ तो  मंत्री  पद से  इस्तीफा  दे दूंगा  , विधायक पद छोड़ देंगें यहाँ तक कि राजनीति से सन्यास ले लेंगे। लेकिन यदि उनकी ट्वीट में कही बात गलत पायी गयी तो वह महागद्दार राज्य सभा के सदस्य पद से इस्तीफा दें , सामना के संपादक पद से इस्तीफा  दें । उन्होंने इस दौरान संजय राउत के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि ” वह भाकरी आज भी मातोश्री की खाते हैं और चाकरी शरद पवार की’ करते हैं ” । इस पर राकांपा  के सदस्य नाराज  हो  गए और  खड़े होकर हंगामा करने लगे। राकांपा के सदस्य मंत्री भूसे के खिलाफ हाय – हाय का नारा लगाने लगे। अजित पवार ने दादा भुसे से कहा किआपको  जो कहना है कहो लेकिन कोई बिना कारण हमारे राष्ट्रीय नेता शरद पवार का नाम लिया गया है तो उसको रिकॉर्ड से निकाला जाये। अध्यक्ष ने कहा कि नियम 48 के तहत जांच करेंगें उसमें जो गलत होगा निकाल दूंगा। लेकिन  विपक्ष  के सदस्य खड़े होकर हंगामा करते रहे और सदन का कामकाज चलता रहा। अजित पवार ने कहा कि शरद पवार के बारे में दादा भुसे अपने शब्द वापस लें और खेद व्यक्त करें। नहीं तो हमें बहिर्गमन करना पड़ेगा। उसके बाद दादा भुसे ने कहा  मैंने यही कहा कि भाकरी मातोश्री की खाते हैं और चाकरी माननीय शरद पवार की करते हैं। मंत्री भुसे ने कहा कि मैं शरद पवार के बारे में कुछ गलत बोला है तो आप जांच कीजिए और निर्णय करिये। मंत्री भूसे के बचाव् में मंत्री शंभू राजे देसाई ने कहा कि हमारे मत पर चुन कर आये राउत ने  इस सदन के सदस्य को गटर का पानी, शव  कहा है। हमारे बारे में कुछ बोलोगे तो नहीं चलेगा। अध्यक्ष जाँच कर लें। जयंत पाटिल ने कहा कि यह प्रसार माध्यम में जा रहा है उसके बाद निकाला क्या, नहीं निकाला क्या। अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने खड़े और हंगामा कर रहे सदस्यों को कहा बैठ जाइये। आपको रूलिंग नहीं चाहिए क्या। तुम्हारी मांग रूलिंग की है। भूसे ने 48 के तहत व्यक्तिगत स्पष्टीकरण दिया है जो नियम के अनुसार  है। शरद पवार के बारे में  यदि  गलत उल्लेख किया है तो जांच करके आज के दिन का कामकाज समाप्त  होने के पहले निकालेंगें। तब  सदस्य शांत हुए।  इसके बाद अजित पवार ने पूछा कितना बिल निकला। अध्यक्ष ने कहा तीन। अजित पवार ने कहा कि तीनों बिल निकल गया।   

You may also like

Leave a Comment