Home मुंबई-अन्य मरीन ड्राइव पर बनेंगे आधुनिक शौचालय

मरीन ड्राइव पर बनेंगे आधुनिक शौचालय

by zadmin

मरीन ड्राइव पर बनेंगे आधुनिक शौचालय  
विशेष संवाददाता 
मुंबई, (निर्भय पथिक):
देश – विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र मरीन ड्राइव पर और शौचालय का निर्माण किया जायेगा। अभी यहां पर एक ही शौचालय है। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में कहा कि मुंबई महानगरपालिका के अंतर्गत आने वाले सभी उद्यानों में शौचालय, पानी और बिजली और सुरक्षा की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए मुंबई मनपा आयुक्त को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीन ड्राइव पर और अधिक आधुनिक टॉयलेट बनाने की सूचना दी गई है। साथ ही बीएमसी क्षेत्र में पश्चिम और पूर्वी एक्सप्रेस-वे पर भी शौचालय बनाए जाएंगे।मंगलवार को प्रश्नोत्तर के दौरान भाजपा विधायक आशीष शेलार ने मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में स्थित सभी उद्यानों में टॉयलेट और पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने का सवाल उठाया। शेलार सवाल के लिखित जवाब से संतुष्ट नहीं थे। पहले सवालों के जवाब प्रभारी मंत्री उदय सामंत ने दिए। बाद में सदन में मौजूद मुख्यमंत्री ने सवालों के जवाब में कहा कि बीएमसी क्षेत्र के सभी उद्यानों में टॉयलेट, पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जो काम 15-20 साल में नहीं हुआ, वह हमने शुरू किया है। भुजबल साहेब आपने पिछले कई साल तक गड्ढों में यात्रा की, हमने सभी रास्तों के क्रांकीट करण का फैसला किया है। मुंबई में बदलाव के काम शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि उद्यानों में टॉयलेट, पानी की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। बीएमसी कमिश्नर को तत्काल डीपीआर तैयार कर सभी उद्यानों में टॉयलेट, पानी, बिजली और सुरक्षा की व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। मुंबई के दोनों महामार्ग के किनारे टॉयलेट बनाने की सूचना दी गई है। 
विधानसभा अध्यक्ष और  कुलाबा के विधायक राहुल नार्वेकर ने मुख्यमंत्री से कहा कि मरीन ड्राइव पर एयर इंडिया इमारत के पास केवल एक टॉयलेट हैं। वहां घूमने के लिए वरिष्ठ नागरिक सहित अन्य लोग आते हैं, ऐसे में वहां और  टॉयलेट और बनाया जाए। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीन ड्राइव पर  जितना जरुरी हो उतना  आधुनिक शौचालय बनाए जाएंगे। चर्चा में भारती लवेकर,नेता प्रतिपक्ष अजित पवार, छगन भुजबल, अजय चौधरी, योगेश सागर, अमीन पटेल, नाना पटोले ने भाग लिया।    

You may also like

Leave a Comment