महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता व मुख्यमंत्री में नोंकझोंक
भ्रष्ट लोग सत्तासीन पक्ष में जाते हैं तो स्वच्छ हो जाते हैं – विपक्ष
संजीव शुक्ल
मुंबई(निर्भय पथिक): विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे में शुक्रवार को सदन में शाब्दिक नोकझोंक हुई। 293 के तहत चर्चा के दौरान अजित पवार ने भाजपा के रमेश पाटिल के विधान परिषद के बयान को आधार बनाकर कहा कि रमेश पाटिल ने कहा था कि भाजपा के पास गुजरात का निरमा है। एमआईडीसी 9 लाख 4 हजार वर्ग मीटर में फैली जमीन में 3000 करोड़ के घोटाले का आरोप जिस व्यक्ति पर लगा उसी भूषण देसाई को शिंदे गुट ने लिया तो वह तुरंत अत्यंत स्वच्छ हो गया। इस पर सदन में मौजूद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अजित पवार पूछा कि आपके पास कौन सा पावडर है। इस पर अजित पवार ने प्रतिकार किया और कहा कि आप सरकार के प्रमुख हैं,इसे हलके में मत लीजिये । राज्य की जनता सब देख रही है। वह सब समझ रही है क्या चल रहा है। इसी भूषण देसाई के खिलाफ अतुल भातखलकर ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे ,वह अब भी इस पर कायम होंगें । इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। उस समय भाजपा के अतुल भातखलकर सदन में मौजूद थे।