30 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी
विशेष संवाददाता
मुंबई (निर्भय पथिक) :, शालेय शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने गुरुवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सवालों के जवाब में बताया कि विभाग की तरफ से शिक्षकों की भर्ती की जाएगी और नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले 30 हजार शिक्षकों के नाम पवित्र पोर्टल पर आ जाएंगे। विपक्ष के नेता अजित पवार सहित अन्य विधायकों के सवालों के जवाब में केसरकर ने कहा कि कोरोना की वजह से पिछले कुछ समय से शिक्षक भर्ती नहीं हो पाई। फरवरी-मार्च 2023 में टेट परीक्षा आयोजित की गई थी। अब शिक्षकों की भर्ती के लिए टेट की परीक्षा साल में दो बार ली जायेगी।