Home मुंबई-अन्य ढांचागत निर्माण कार्य से मुंबई में बढ़ा वायु प्रदूषण

ढांचागत निर्माण कार्य से मुंबई में बढ़ा वायु प्रदूषण

by zadmin

ढांचागत निर्माण कार्य से मुंबई में  बढ़ा वायु प्रदूषण
विशेष संवाददाता 

 मुंबई(निर्भय पथिक): मुंबई और आसपास में जारी ढांचागत निर्माण कार्य के कारण मुंबई में  वायु प्रदूषण बढ़ा है। यह बात बुधवार को  विधान सभा में सरकार के मंत्री दीपक केसरकर ने स्वीकार की। उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है। भाजपा के मिहिर  कोटेचा, सुनील राणे ने ध्यानाकर्षण सूचना के तहत मुंबई में बढ़ते वायू प्रदूषण और हवा की  गुणवत्ता का मामला उठाया।   सदस्यों के सवालों के जवाब में मंत्री केसरकर ने कहा कि फिलहाल मुंबई और आसपास के इलाकों में ढांचागत निर्माण  के कई कार्य  चलने से वायु प्रदूषण बढ़ा है। मुंबई में वायु प्रदूषण कम करने के लिए आगामी रविवार 19 मार्च को एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में विशेषज्ञों सहित सभी समिति सदस्यों और मुंबई के सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया है। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ढांचागत निर्माण कार्य के प्रोजेक्ट्स में नई तकनीक का इस्तेमाल, धूल कम करने के लिए कंस्ट्रक्शन साइट्स के आस – पास बैरियर और शीट लगाने का सुझाव दिया गया है।  

You may also like

Leave a Comment