Home मुंबई-अन्य आचार्य बालशास्त्री जम्भेकर सम्मान योजना से कुछ शर्तों को हटाने की मांग

आचार्य बालशास्त्री जम्भेकर सम्मान योजना से कुछ शर्तों को हटाने की मांग

by zadmin

आचार्य बालशास्त्री जम्भेकर सम्मान योजना से कुछ शर्तों को हटाने की मांग

नवीन कुमार
मुंबई (निर्भय पथिक)।
1 अगस्त 2019 से महाराष्ट्र में वरिष्ठ पत्रकारों के लिए आचार्य बालशास्त्री जम्भेकर पत्रकार सम्मान योजना लागू की गई है। इस योजना की कुछ शर्तों के कारण पंढरीनाथ सावंत जैसे कई वरिष्ठ पत्रकार इस योजना से वंचित रह गए हैं। मंत्रालय आणि विधिमंडल वार्ताहर संघ के एक प्रतिनिधिमंडल  ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विधान परिषद की उपसभापति डॉ. नीलम गोर्ह को अलग-अलग पत्र देकर कुछ शर्तों को निरस्त करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से यह भी अनुरोध किया है कि अविलंब संबंधित पक्षों की बैठक कर शर्तों को हटाने के मामले को सुलझाने में सहयोग करें और वरिष्ठ पत्रकारों को राहत दें।संघ के अध्यक्ष प्रमोद डोईफोडे के नेतृत्व में संघ की कार्यकारिणी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विधान परिषद की उपसभापति से उनके सरकारी कक्ष में मुलाकात की और आचार्य बालशास्त्री जम्भेकर सम्मान योजना की कुछ शर्तों को वापस लेने और वरिष्ठ पत्रकारों को राहत प्रदान करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने आचार्य बालशास्त्री जम्भेकर पत्रकार सम्मान योजना के बारे में चर्चा की।
आचार्य बालशास्त्री जम्भेकर पत्रकार सम्मान योजना को शंकरराव चव्हाण स्वर्ण जयंती पत्रकार कल्याण कोष के न्यासी मंडल द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है। यह योजना पत्रकारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए स्थापित की गई है। कई वरिष्ठ पत्रकारों को इस योजना से वंचित होना पड़ रहा है क्योंकि इस योजना के लाभार्थियों के लिए पात्रता मानदंड उपयुक्त नहीं हैं। इन मानदंडों के कारण कई वरिष्ठ जरूरतमंद पत्रकार जैसे चंद्रकांत सावंत, नागेश केसरी, योगेश त्रिवेदी, अनंत मोरे, माधव कदम, प्रभाकर राणे सहित पत्रकार पंढरीनाथ सावंत, जिन्हें महाराष्ट्र सरकार द्वारा लोकमान्य तिलक लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था को भी इस का सम्मान नहीं मिल सका है। इस योजना के नियम और शर्तों में बदलाव विचाराधीन है जैसा कि न्यासी बोर्ड द्वारा बताया गया है। यदि ये बदलाव होते हैं तो वरिष्ठ जरूरतमंद पत्रकार इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व उपसभापति से अनुरोध किया है कि संबंधित पक्षों की बैठक तत्काल बुलाकर उचित निर्णय लें। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष प्रमोद डोईफोडे, उपाध्यक्ष महेश पवार, कार्यकारी प्रवीण पुरो, कोषाध्यक्ष विनोद यादव, कार्यकारिणी सदस्य आलोक देशपांडे, कमलाकर वाणी, खंडूराज गायकवाड़, मनोज मोघे भगवान परब आदि शामिल थे।

You may also like

Leave a Comment