Home मुंबई-अन्य नाटू नाटू गीत और द एलिफेंट व्हिस्परर को ऑस्कर अवार्ड मिलने पर उपसभापति डॉ. नीलम गोर्हे केअभिनंदन प्रस्ताव को मिला समर्थन

नाटू नाटू गीत और द एलिफेंट व्हिस्परर को ऑस्कर अवार्ड मिलने पर उपसभापति डॉ. नीलम गोर्हे केअभिनंदन प्रस्ताव को मिला समर्थन

by zadmin

महाराष्ट्र बजट अधिवेशन
नाटू नाटू गीत और द एलिफेंट व्हिस्परर को ऑस्कर अवार्ड मिलने पर उपसभापति डॉ. नीलम गोर्हे केअभिनंदन प्रस्ताव को मिला  समर्थन 
नवीन कुमार
मुंबई (निर्भय पथिक)। साउथ की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू और डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर को 12 मार्च को लॉस एंजलिस में आयोजित एक भव्य समारोह में विश्व प्रसिद्ध ऑस्कर अवार्ड मिला है। इसको लेकर आज विधान परिषद में उपसभापति डॉ. नीलम गोर्हे ने एक अभिनंदन प्रस्ताव रखा जिसका सदन में उपस्थित सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट  के साथ समर्थन किया।नाटू नाटू गीत के गीतकार चंद्र बोस हैं और एमएम किरवानी ने इसमें संगीतबद्ध  किया है। राहुल सिप्लीगंज व कालभैरव ने इसे गाया है। इस गाने का एक वर्जन 10 नवंबर 2021 को टी-सीरीज ने रिलीज किया था।
इसके साथ ही डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर ने भी ऑस्कर जीता है। पुरस्कार की घोषणा हो गई है। इस डॉक्यूमेंट्री को अचित जैन ने प्रोड्यूस किया है। कार्तिकी गोंसाल्विस और गुनीत मोंगा ने इसे निर्देशित किया है। यह तमिलनाडु के मुदुमिलिया टाइगर रिजर्व में हाथियों को देखभाल और जन्म की कहानी है। महिला निर्देशक कार्तिकी गोंसाल्विस ने भारत माता को अपना यह पुरस्कार समर्पित किया है।

You may also like

Leave a Comment