Home मुंबई-अन्यअन्य राज्य महाराष्ट्र बजट अधिवेशन:पंढरपुर कॉरिडोर मुद्दे को हल करने के लिए बैठक करने का निर्देश उपसभापति डॉ. नीलम गोर्हे ने दिया

महाराष्ट्र बजट अधिवेशन:पंढरपुर कॉरिडोर मुद्दे को हल करने के लिए बैठक करने का निर्देश उपसभापति डॉ. नीलम गोर्हे ने दिया

by zadmin

महाराष्ट्र बजट अधिवेशन:पंढरपुर कॉरिडोर मुद्दे को हल करने के लिए बैठक करने का निर्देश उपसभापति डॉ. नीलम गोर्हे ने दिया
नवीन कुमार
मुंबई (निर्भय पथिक)। आज विधान परिषद में उपसभापति डॉ. नीलम गोर्हे ने पंढरपुर कॉरिडोर और देवस्थान क्षेत्र के मुद्दों को लेकर सत्र के दौरान 16 मार्च को बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया।
लक्षवेधी प्रश्न के दौरान विधायक मनीषा कायंडे ने कहा कि राज्य सरकार के पंढरपुर देवस्थान क्षेत्र में कॉरिडोर का स्थानीय नागरिकों व कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया जा रहा है। सरकार की अक्षम्य उपेक्षा से स्थानीय लोगों में असंतोष फैल गया है। इस संबंध में कायंदे ने सरकार से स्थानीय लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की।
इस संबंध में उप सभापति डॉ. नीलम गोर्हे ने मंत्री को निर्देश देते हुए कहा कि ‘पंढरपुर में पालकी मार्ग और स्थानीय मुद्दों को लेकर कोई संयुक्त बैठक नहीं हो रही है, ऐसे में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इस कारण अभी तक इस कार्य का पूर्ण विकास नहीं हो पाया है। इसलिए इसकी गहराई में न जाकर इस अधिवेशन के दौरान गुरुवार 16 तारीख को पालक मंत्री, संबंधित विभाग के मंत्री, जनप्रतिनिधि, वारकरी समाज के प्रतिनिधि मिल कर रास्ता निकालें।’
इस अवसर पर बोलते हुए उपसभापति डॉ. नीलम गोर्हे ने कहा, ‘2005-06 में पंढरपुर में भक्त निवास के लिए कई प्रतिनिधियों ने फंड दिया है। लेकिन आज भी भक्त निवास का निर्माण आंशिक अवस्था में है। पालक मंत्री इस ओर ध्यान दें और 73 करोड़ की धनराशि का उपयोग कैसे किया जा रहा है और अन्य आपत्तियों के संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करें। साथ ही तीर्थाटन सुरक्षा समिति, संतभूमि संरक्षण समिति द्वारा दी गई योजनाओं और सरकार की ओर से दी जाने वाली योजनाओं में क्या अंतर है। इस बारे में भी सबको बतानी चाहिए।
इस पर मंत्री उदय सामंत ने अपने सभाकक्ष में बैठक कर कहा कि उनके निर्देशानुसार कार्य किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पंढरपुर कॉरिडोर परियोजना में किसी के साथ अन्याय नहीं किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment