टिटवाला -पिसवली में अवैध निर्माणों पर चला मनपा का बुलडोजर
श्रीकेश चौबे
कल्याण(निर्भय पथिक ):कल्याण डोंबिवली मनपा ने वार्ड क्रमांक 1-ए व -9 आई में पिछले दिनों कई अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया. आयुक्त दिनेश वाघचौरे ने टिटवाला के इंदिरा नगर में 6 कमरे के एक अवैध चाल को तोड़ दिया और 9-आई वार्ड में आयुक्त हेमा मुम्बारकर ने आदिवाली,पिसवाली में 15 कमरों वाले दो चालों व 5 अवैध गोदामों पर तोडू कार्रवाई की. इस कार्य में एक जेसीबी और अवैध निर्माण के तोडू दस्ते की मदद ली गयी.