परशुराम आर्थिक विकास महामंडल का गठन होगा
विशेष संवाददाता
मुंबई,(निर्भय पथिक}: विधानसभा में शुक्रवार 10 मार्च को परशुराम आर्थिक विकास महामंडल के गठन की मांग उठी। सरकार की तरफ से कहा गया कि जल्द से जल्द महामंडल की स्थापना का प्रयास किया जाएगा।
विधायक प्रकाश सोलंके ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए परशुराम आर्थिक विकास महामंडल गठित करने की मांग की। उनका कहना था कि ब्राह्मण समाज के शिक्षित युवाओं को नौकरी मिलने के अवसर बेहद कम हो गए है। युवाओं के पास व्यवसाय करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में बसे ब्राह्मण समाज के युवाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए परशुराम विकास महामंडल का गठन किया जाए। महाराष्ट्र का ब्राह्मण समाज परशुराम महामंडल के गठन की मांग को लेकर कई बार आंदोलन कर चुका है। भिक्षा कर अपने भरण पोषण करने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। महाराष्ट्र के बजट में कई समाज के लिए महामंडल बनाने की घोषणा की गई है। ऐसे में इसी सत्र में परशुराम आर्थिक विकास महामंडल बनाने की घोषणा की जाए।
जवाब में सहकारिता मंत्री अतुल सावे ने कहा कि सरकार ने अमृत नाम की योजना शुरू की है, जिसमें ओपन कैटेगरी के लोगों को भी सुविधा मिल रही है। यदि जरूरत पड़ी तो परशुराम विकास महामंडल स्थापित करेंगे। इस जवाब से असंतुष्ट प्रकाश सोलंके के दोबारा मामला उठाने पर मंत्री अतुल सावे ने कहा कि जल्द से जल्द परशुराम आर्थिक विकास महामंडल के गठन का प्रयास किया जाएगा।
परशुराम आर्थिक विकास महामंडल का गठन होगा
previous post