राज्य की प्रगति को दिशा देने वाला, जनता को आनंदित करने वाला बजट: सुधीर मुनगंटीवार
नवीन कुमार
मुंबई (निर्भय पथिक)। राज्य की प्रगति को दिशा देने वाला, विपक्षियों के सपने का दशा करने वाला, जनता को आनंदित करने वाला और विरोधियों के आनंद को समाप्त करने वाला यह बजट है, ऐसी प्रतिक्रिया राज्य के वन, सांस्कृतिक कार्य व मत्स्य व्यवसाय मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने व्यक्त की है।
इस बजट के लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुख्यमंत्री एकनाथराव शिंदे का अभिनंदन करते हुए मुनगंटीवार ने आगे कहा कि फडणवीस द्वारा प्रस्तुत किए गए पंचामृत सूत्र के अनुसार आम लोगों के विकास व महाराष्ट्र के विकास को प्रशस्त करने वाला यह बजट है। अमृत काल का यह प्रथम वर्ष है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना के अनुसार भारत को विश्व कप्तान बनाने में महाराष्ट्र का 1 ट्रिलियन डॉलर का सहभाग निश्चित ही रहेगा और इस दिशा की ओर ले जाने वाला यह बजट है।
मंत्री मुनगंटीवार ने कहा कि आज प्रस्तुत बजट में किसान, महिला, युवा, नौकरीपेशा, उद्योगपति, उद्यमी इन सभी का व्यापक रूप से विचार किया गया है। राज्य में किसानों के लिए महासम्मान योजना, आंगनवाड़ी सेविकाओं के मानधन में वृद्धि, संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थियों के अनुदान में भारी बढ़ोत्तरी, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज भवन, महिलाओं के लिए लेक लाडकी योजना निश्चित ही राहत देने वाली है।
छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक महोत्सव को आनेवाले वर्ष में 350 साल पूरा हो रहा है। जिसके लिए राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए 350 करोड़ रुपयों का भारी भरकम प्रावधान करने के लिए उन्होंने उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार माना और अभिनंदन किया।