औरंगजेब का महिमामंडन करने वालों पर होगी कार्रवाई
विपक्ष नेता अंबादास दानवे की मांग पर राज्य सरकार का आश्वासन
नवीन कुमार
मुंबई (निर्भय पथिक)। संभाजीनगर में कुछ लोग नामकरण के मुद्दे पर औरंगजेब का महिमामंडन करने की कोशिश कर रहे हैं। विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने आज यह मुद्दा उठाया और उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। दानवे की मांग पर राज्य सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया कि औरंगजेब का महिमामंडन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।विपक्ष नेता दानवे ने सदन का ध्यान आकृष्ट कराया कि आंदोलनकारी बिना समय देखे रात 12 बजे तक नारेबाजी कर समय नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि केंद्र ने संभाजीनगर नामकरण को मंजूरी दी है। लेकिन इसके विरोध में आंदोलन और नारेबाजी करने के इस आपत्तिजनक मामले को सरकार गंभीरता से लेगी। उन्होंने कहा कि आज गृहमंत्री से चर्चा कर कार्रवाई की जाएगी।इस मामले पर उपसभापति नीलम गोर्हे ने निर्देश दिया कि औरंगजेब का समर्थन और महिमामंडन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी नियुक्त किया जाए।