अधिकार हनन मामले में संजय राउत को मोहलत
विशेष संवाददाता
मुंबई(निर्भय पथिक) : महाराष्ट्र विधान सभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बुधवार को सदन को बताया कि अधिकार हनन मामले में संजय राउत को जवाब देने के लिए और समय दिया गया है। सामना के कार्यकारी संपादक और राज्य सभा सदस्य संजय राउत के बयान कि विधि मंडल नहीं चोरमंडल पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने अधिकार हनन प्रस्ताव लाया था जिस पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा था कि इस पर ८ मार्च को निर्णय लिया जायेगा। संजय राउत को अधिकार हनन मामले में नोटिस दी गयी है लेकिन ८ मार्च को अध्यक्ष नार्वेकर ने उन्हें और मोहलत दे दी। संजय राउत के इस बयान पर सदस्यों ने भारी हंगामा किया था और उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी। वहीं मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा है कि विशिष्ट गुट के बारे में उपयोग किया गया चोर शब्द यह अतिशय योग्य है। अधिकार हनन के बारे में दी गयी नोटिस के बारे मेंउनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा हमने जो बोला वह योग्य है। `उस नोटिस का जवाब क्यों नहीं दिया इस पर राउत ने कहा कि मुझे जब अधिकार हनन नोटिस मिली तब मैं मुंबई में नहीं था इसलिये उत्तर नहीं दे सका अब अधिवेशन शुरू हुआ है। विधिमंडल के सहयोगियों से मैं चर्चा करूँगा और किस तरह का क्या प्रोसेस है वह देखकर उसके बारे में निश्चित उत्तर दूंगा।राउत ने कहा कि अधिकार हनन होगा ऐसा कोई बयान मैंने नहीं दिया है। चोर यह वक्तव्य एक विशिष्ट गुट तक मर्यादित है।
ReplyReply to allForward |