अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में नानावटी अस्पताल में हुआ ‘संवाद ‘कार्यक्रम का आयोजन
मनीष गुप्ता
मुंबई (निर्भय पथिक): 8 मार्च को मनाए जाने वाले महिला दिन के उपलक्ष्य में नानावटी मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने – ‘संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें – सफल महिलाओं का प्रेरणादायी सफर’ विषय पर पैनल चर्चा का आयोजन किया गया था.इसमें प्रतिभागी सफल महिलाओं ने भाग लेकर महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और उसकी वजह से महिलाओं, परिवारों और समाज पर होने वाले प्रभाव के बारे में अपने विचार और अनुभव साझा किए।इसमें ,प्रख्यात अभिनेत्री भाग्यश्री ने इस पैनल चर्चा की मेज़बानी की। उन्होंने कहा, “संवाद एक ऐसा प्लेटफार्म बनेगा जिसका काम लगातार चलता रहेगा। यह प्लेटफार्म महिलाओं के स्वास्थ्य और अन्य मुद्दों पर प्रकाश डालेगा। यह चर्चा केवल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि निपुण महिलाओं, प्रभावशाली महिला नेताओं, प्रमुख महिला मंचों के सदस्यों, रोटेरियन और वरिष्ठ नागरिक क्लबों के अनुभवों को उजागर करती रहेगी।” इसमें आईपीएस अधिकारी तेजस्वी सातपुते व वरिष्ठ फिल्म पत्रकार, भावना सोमाया ने व्यक्तिगत सफलता पाने के लिए सामाजिक मांगों का सामना करने के अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने युवा महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपनी पसंद, अपने सपनों को पूरा करें और समाज को अपनी पसंद तय न करने दें। इस चर्चा में भाग लेते हुए भारतीय फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता रुचि नारायण ने ज्ञानवर्धक कहानियों के जरिये सफलता हासिल करने के बारे में बताया। उन्होंने ज़ोर दिया कि स्कूली दिनों से ही बच्चों को काम और निजी ज़िन्दगी के बीच संतुलन करना सिखाया जाना चाहिए।
एबीपी माझा की डिप्टी एग्जीक्यूटिव एडिटर, सरिता कौशिक ने बतौर एक महिला रिपोर्टर के रिपोर्टिंग करते हुए अपने व्यक्तिगत संघर्षों और चुनौतियों के अनुभव साझा किये.
नानावटी मैक्स हॉस्पिटल की प्रसिद्ध अनुभवी डॉक्टर, सीनियर ऑब्स्ट्रैटिशियन और गायनाकोलॉजिस्ट डॉ गायत्री देशपांडे, सीनियर कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ कल्पना सारंगी ने कहा कि महिलाओं को अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी चाहिए। अपने करियर, परिवार या आकांक्षाओं की पूर्ति के दौरान स्वास्थ्य को प्रभावित नहीं होने देना चाहिए।इस कार्यक्रम में 150 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया, जो इन पैनलिस्टों की बातों को सुनकर काफी प्रभावित हुई।
इस अवसर पर नानावटी हॉस्पिटल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख सुश्री मंगला डेंबी ने कहा, कि हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम महिलाओं को सशक्त बनाएं ताकि वे अपना परिपूर्ण जीवन जी सकें और अपने सपनों को पूरा कर सकें।
अपने सपनों को पूरा करने के प्रयासों में अपने स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देने के लिए महिलाओं को सशक्त बनाना संवाद का लक्ष्य है।