Home आँगनस्वास्थ्य अभिनेता सोनू सूद ने लांच किया महिलाओं व शिशुओं के लिए विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवा वाला अंकुरा अस्पताल

अभिनेता सोनू सूद ने लांच किया महिलाओं व शिशुओं के लिए विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवा वाला अंकुरा अस्पताल

by zadmin

अभिनेता सोनू सूद ने लांच किया महिलाओं व शिशुओं के लिए विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवा वाला अंकुरा अस्पताल 

पुणे:  भारतीय अभिनेता, समाजसेवी और हमारे  ब्रांड एंबेसडर सोनू सूद ने पिछले दिनों  पुणे में  अंकुरा अस्पताल  के  पहले सेंटर का शुभारंभ किया ।65000 वर्ग फुट के बहुत बड़े क्षेत्र में फैला यह अंकुरा हॉस्पिटल केवल महिलाओं और बच्चों के लिए 110 बेड से लैस है जो पुणे में अपनी तरह का पहला केंद्र है। यह अस्पताल पुणे के औंध,क्षेत्र में स्थित है जहाँ  24/7 आपातकालीनऔर वेंटीलेटर असिस्टेड एंबुलेंस स्वयेब उपलब्ध हैं. ।अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर विदायक  सिद्धार्थ शिरोले पूर्व महापौर दत्ता जी गायकवाड़ , पार्षद  श्रीमती अर्चना मधुकर मुसले ,मधुकर मुसले, अधिवक्ता और वरिष्ठ समाजसेवी  राहुल दादा बलवडकर उपस्थित थे. अंकुरा हॉस्पिटल, महिलाओं और बच्चों के लिए एक लीडिंग हॉस्पिटल है जिसमें  एक ही छत के नीचे महिलाओं और बच्चों के लिए श्रेष्ठचिकित्सा सेवा उपलब्ध है. 

अंकुरा हॉस्पिटल ने थोड़े दिन पहले ही हैदराबाद में सबसे विकसित बर्थिंग एक्सपीरियंस सेंटर 9M को शुरू किया है और इसे अब  पुणे में भी लॉन्च किया गया है।इस अवसर पर मेहमानों का स्वागत करते हुए अंकुरा हॉस्पिटल्स के एमडी डॉ. कृष्ण प्रसाद ने बताया”कि अंकुरा हॉस्पिटल पुणे में सबसे अच्छे महिला और चाइल्ड केयर अस्पतालों में से एक है।यह भारत में हमारा 14वां और महाराष्ट्र के पुणे में पहला केंद्र है। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारा हॉस्पिटल वाटर बर्थिंग की सुविधा भी देता है और विश्व स्तरीय सेवाओं का पालन करता है।फैसिलिटी का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि और अंकुरा हॉस्पिटल के ब्रांड एंबेसडर सोनू सूद ने बताया,कि अंकुरा हॉस्पिटल में बच्चों के लिए उचित माहौल और वातावरण में नवजात शिशुओं  के इलाज के लिए सभी विकसित तकनीक और सुविधाएं उपलब्ध हैं।

You may also like

Leave a Comment