Home मुंबई-अन्य युग प्रवर्तक साहित्य संस्थान का कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

युग प्रवर्तक साहित्य संस्थान का कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

by zadmin

युग प्रवर्तक साहित्य संस्थान का कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न


पालघर(निर्भय पथिक): नालासोपारा (पश्चिम) स्थित श्याम (मैरिज हॉल) ओपन ग्राउंड के भव्य मंच पर युग प्रवर्तक साहित्य संस्थान का १५८ वाँ कार्यक्रम कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के रूप में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में महानगर मुंबई एवं स्थानीय कवि, साहित्यकारों तथा शायरों ने भाग लिया।इस कार्यक्रम में नाला सोपारा (पालघर) के वरिष्ठ समाजसेवी एम. एम. खान व श्रीरामकुमार तिवारी दंपति का भव्य मंच पर सामूहिक सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. बंशीधर शर्मा ने की। कार्यक्रम के संयोजक- संचालक दिनेशचंद्र मिश्र (बैसवारी) थे।इस मंच पर कविता एवं शायरी के पुष्प बिखेरने वालों में दीपक खेर, हरीश शर्मा (यमदूत), जाकिर हुसेन (रहबर), शिवकुमार वर्मा, एम.एम.खान, इंदु मिश्रा, सुमन तिवारी, अभय चौरसिया, राजू चौरसिया, के.डी.शुक्ला, जगदीश विजयी, रीना, निष्ठा, उमाशंकर पांडेय, विजय जयसवाल, ऊँकार नाथ, विनोद सिंह एवं श्याम गुप्ता आदि थे। कार्यक्रम का समापन आभार शिवम् बैसवारी ने व्यक्त किया.

You may also like

Leave a Comment