Home मुंबई-अन्य हंगामा भरा रहेगा महाराष्ट्र का बजट अधिवेशन

हंगामा भरा रहेगा महाराष्ट्र का बजट अधिवेशन

by zadmin

महाराष्ट्र का बजट अधिवेशन हंगामा भरा रहेगा

सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को तैयार

नवीन कुमार

मुंबई (निर्भय पथिक)। महाराष्ट्र का बजट अधिवेशन 27 फरवरी से शुरु होने जा रहा है। विपक्ष ने राज्य की जनता से जुड़े मुद्दों पर शिंदे-फडणवीस सरकार को घेरने का फैसला किया है। इससे पहले विपक्ष ने रविवार को सरकार की ओर से आयोजित चाय पार्टी का बहिष्कार किया। विपक्ष के नेता अजित पवार ने शिंदे सरकार के जन विरोधी मुद्दों को उठाया। पवार ने आरोप लगाया कि शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके सरकारी आवास वर्षा पर चाय के नाम पर करोड़ों रूपये उड़ाए गए। पवार सवाल किया कि किया चाय में सोना डाला जाता है। इस पर शिंदे ने पत्रकार परिषद में पवार पर हमला बोलते हुए जवाब दिया कि ढ़ाई साल की सरकार के दौरान वर्षा बंगलो बंद रहता था। फिर भी चाय पर 35 लाख रूपये खर्च किए गए। इसके साथ ही शिंदे ने कहा कि हमारे कार्यकाल में वर्षा पर हजारों लोग आते हैं। हम उन्हें चाय पिलाते हैं, बिरयानी नहीं खिलाते हैं। पत्रकार परिषद में फडणवीस ने कहा कि अधिवेशन में हम विपक्ष के हरा सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं। शिंदे ने कहा कि हमने जलयुक्त शिवार सहित 22 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष के नेता अजित पवार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सुबह-सुबह शपथ ग्रहण के मुद्दे पर अजित पवार की आलोचना की। शिंदे ने कहा कि अजित पवार का कहना है कि एकनाथ शिंदे ने अपनी वफादारी बदल ली है। अब मैं यह कह सकता हूं, अजीत पवार ने दिन में तीन बार देवेंद्र फडणवीस को शपथ दिलाई, फिर एनसीपी में चले गए। मैंने ऐसा नहीं किया। मैं बालासाहेब ठाकरे के विचारों के साथ आगे बढ़ा। सभी सहमत हैं। इसी के साथ उप मुख्यमंत्री ने कहा कि और आप मेरे साथ ली गई शपथ पर कायम हैं। एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि मैं हमेशा के लिए हूं। एक बार निर्णय हो जाने के बाद, कोई वापस नहीं जा रहा है। तो मेरा बाजार में थोड़ा वजन है, है ना? शिंदे ने कहा कि मैं अजीत पवार की स्थिति को समझ सकता हूं। आरोप के लिए सबूत चाहिए। नहीं तो कोई भी आरोप लगा सकता है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि आरोप लगाते समय आपको याद रखना चाहिए कि आप एक बड़े पद पर हैं। अजित पवार ने किसानों के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि एक प्याज उत्पादक किसान को दो रूपये का चेक दिया गया यह निंदनीय है। इसके जवाब में फडणवीस ने कहा कि सरकार जागरूक है और चेक देने वाले सूर्या ट्रेडर्स को उसकी सजा दे दी गई है। फडणवीस ने सभी पार्टियों से अपील की है कि लोकायुक्त कानून को सर्वदलीय पास कराने में सहयोग करें। यह अधिवेशन 25 मार्च तक चलेगा और 9 मार्च को बजट पेश किया जाएगा। फडणवीस ने 

You may also like

Leave a Comment