महाराष्ट्र विधानमंडल का बजट सत्र चार सप्ताह चलेगा
संजीव शुक्ल
मुंबई (Nirbhay Pathik), महाराष्ट्र विधानमंडल का बजट सत्र सोमवार 27 फरवरी से शुरू हो रहा है। यह बजट सत्र चार सप्ताह तक चलेगा। 3 साल के बाद चार सप्ताह का सत्र होगा। सत्र की पूर्व संध्या पर सरकारी अतिथि गृह सह्याद्री पर आयोजित पत्रकार परिषद को मुख्यमंत्री , उपमुख्यमंत्री ने संबोधित किया। इसमें उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारी अपेक्षा है कि सत्र में सामान्य लोगों के हित की चर्चा हो, निर्णय हो । सभी तरह की चर्चा के लिए राज्य सरकार तैयार है। लोक हित के निर्णय इस सत्र में राज्य सरकार की तरफ से लिए जायेंगे । उन्होंने बताया कि परिषद में तीन विधेयक प्रलंबित है 7 प्रस्तावित विधेयक हैं। उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि लोकायुक्त विधेयक जो विधान परिषद में प्रलंबित है उसको मंज़ूर करने के लिए हमारा आग्रह रहेगा। विधान परिषद में सहमति बनानी पड़ेगी, क्योंकि विधानपरिषद में अभी भी हमारा बहुमत नहीं है . हमारा सभी पार्टियों से कहना है कि लोकायुक्त कानून से पारदर्शिता आएगी। हमारी अपेक्षा है कि लोकायुक्त विधेयक विधान परिषद में भी मंजूर किया जायेगा। उपमुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री फडणवीस ने बताया कि सामान्यतः8 मार्च को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करेंगें। 9 मार्च को बजट पेश किया जायेगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि राज्य की जनता के मुद्दे ,राज्य के विकास के एवं नए निर्णय लिए जायेंगें। इसके पहले विपक्ष ने विधान भवन में पत्रकार परिषद लेकर सरकार पर कई आरोप लगाये थे । विपक्ष ने मुख्यमंत्री की तरफ से दी जाने वाली परंपरागत चाय पान का बहिष्कार किया । विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने पत्रकार परिषद् में कहा कि चाय पान को गए होते तो महाराष्ट्र द्रोह हुआ होता। जिस पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा लेकिन दाऊद की बहन हसीना पारकर को चेक देनेवाले उनके सहकारी मंत्री जेल में गए उन्होंने देश द्रोह किया लेकिन उनका इस्तीफ़ा नहीं लिया। इसलिए अच्छा हुआ वह चायपान को आये नहीं, नहीं तो हमको उनके साथ चाय पीनी पड़ती थी। अजित पवार ने कहा कि इस सरकार ने विज्ञापन पर 50 करोड़ खर्च किया। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा के खानपान का चार महीने का बिल 2 करोड़ 35 लाख आया। अजित पवार ने कहा कि सत्र में हम किसानों के , महिलाओं के , जनसामान्य लोगों के , युवाओं के , अल्पसंख्यकों के , अन्य पिछड़े लोगों से जुड़े सहित अन्य मुद्दे उठायेगें।