इस साल नवंबर में खुल जाएगा मुंबई का समुद्र तटीय मार्ग
संजीव शुक्ल
मुंबई( निर्भय पथिक): मुंबई के प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाईओवर से बांद्रा वर्ली सी लिंक के छोर तक मुंबई कोस्टल रोड ( मुंबई समुद्र तटीय मार्ग ) इस साल नवम्बर तक वाहनों के आवागमन के लिए खुल जायेगा । यह दूरी 10 58 किलोमीटर है। इस कोस्टल रोड प्रोजेक्ट की लागत 12 हज़ार 721 करोड़ रूपये है। जिसमें निर्माण कार्य खर्च 8429 करोड़ है। वर्तमान में इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस प्रोजेक्ट में सुरंग खोदने का काम 91 फीसदी पूरा हो गया है। देश का सबसे अधिक व्यास वाली सुरंग का व्यास 12.19 मीटर है. । इस कोस्टल रोड में 8 लेन वाला रास्ता होगा , लेकिन सुरंग में रास्ता 6 लेन का होगा जिसमें 3 आने के लिए 3 जाने के लिए होगा। यह रोड कहीं पर सुरंग से होकर तो कहीं फ्लाईओवर पर तो कहीं पर समुद्र में भराई करके तैयार की गयी जमीन के ऊपर बनाया जा रहा है। इसमें समुद्र में भरनी करके बनाये गए रास्ते की लंबाई 4.5 किलोमीटर है। इस कोस्टल रोड में कुल भरनी किया हुआ क्षेत्र111 हेक्टर है। इस कोस्टल रोड पर तीन जगह इंटरचेंज है। सबसे बड़ा इंटरचेंज हाजी अली में होगा। इस कोस्टल रोड प्रोजेक्ट में 4 जगहों पर भूमिगत पार्किंग की व्यवस्था होगी, जिसमें कुल मिलाकर 1800 वाहनों को पार्क किया जा सकेगा। हाजी अली एवं महालक्ष्मी मंदिर इन धार्मिक स्थलों के समीप तथा वर्ली में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। समुद्र में ज्वार के समय लहरों को रोकने के लिए इसमें पौने आठ किलोमीटर लंबी सागरी तटरक्षक दीवार बनाई जा रही है. इस कोस्टल रोड से पहले की अपेक्षा करीब 70 फीसदी समय बचेगा। 34 फीसदी ईंधन की बचत होगी। ईंधन की बचत होने से प्रति वर्ष विदेशी मुद्रा की बड़े पैमाने पर बचत होगी। इस रोड के निर्माण से ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण कम होगा। अतिरिक्त तौर पर करीब – करीब 70 हेक्टर हरित क्षेत्र निर्माण होने से प्रदूषण कम होगा और मुंबईकरों का जीवन स्तर सुधरेगा। इस हरित क्षेत्र में साइकिल ट्रैक, सार्वजनिक उद्यान ,जॉगिंग ट्रैक , ओपन थिएटर आदि निहित होंगें। अन्य मार्गों पर ट्रैफिक की दिक्कत कम होने में मदद मिलेगी , एवं सुरक्षित ,तीव्र एवं कम खर्च में यात्रा की जा सकेगी। मुंबईकरों को समुद्र के किनारे अतिरिक्त प्रोमेनेड उपलब्ध होगा। मुंबई महानगरपालिका के उप अभियंता विजय जोरे ने बताया कि इस वर्ष नवंबर तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जबकि एक सूत्र का कहना है कि यह प्रोजेक्ट 2024 तक पूरा हो सकेगा। इस कोस्टल रोड का निर्माण कार्य करनेवाली कंपनी लार्सन टुब्रो के उप महाप्रबंधक पद्मनाभन बताते हैं कि यह प्रोजेक्ट पूरा होने पर बहुत भव्य और आलीशान लगेगा। वर्ली के सीजे हाउस , पूनम चैम्बर के अपोजिट इस कोस्टल रोड के किनारे मरीन ड्राइव से भी बढ़ियां पर्यटक स्थल बनाया जा रहा है। मुंबई महानगर पालिका के उपअभियंता विजय जोरे बताते हैं कि मरीन ड्राइव सवा तीन किलोमीटर में है जबकि पूनम चैम्बर के सामने का यह पर्यटक स्थल साढ़े सात किलोमीटर में होगा।