Home मुंबई-अन्य ठाकरे मेरे शत्रु नहीं , उनसे वैचारिक मतभेद – फडणवीस

ठाकरे मेरे शत्रु नहीं , उनसे वैचारिक मतभेद – फडणवीस

by zadmin

ठाकरे मेरे शत्रु नहीं , उनसे वैचारिक मतभेद – फडणवीस 

विशेष संवाददाता 

मुंबई (निर्भय पथिक): , महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे  मेरे शत्रु नहीं हैं।  हममें  वैचारिक मतभेद है। उद्धव ठाकरे ने अलग विचारधारा अपनायी है।  मेरी पार्टी का विचार अलग है। हम वैचारिक विरोधी हैं। महाराष्ट्र में एक संस्कृति है। उस संस्कृति के अनुसार हम वैचारिक विरोधी होते हैं हाल के दिनों में आपको थोड़ा शत्रुत्व देखने को मिल रहा है लेकिन यह योग्य नहीं है कभी तो उसको ख़त्म करना पड़ेगा। फडणवीस ने कहा कि मैंने  कई बार साक्षात्कार में कहा है कि उद्धव हो या आदित्य ठाकरे वे  मेरे शत्रु नहीं हैं बल्कि  वैचारिक विरोधी हुए क्योंकि उन्होंने दूसरा विचार स्वीकार किया है। मेरा विचार दूसरा है। हम वैचारिक विरोधी ज़रूर हैं लेकिन एक दूसरे के शत्रु नहीं हैं। कुछ दिन पहले देवेंद्र फडणवीस ने एक साक्षात्कार में कहा था कि उद्धव ठाकरे ने उन्हें धोखा दिया। २०१९ में जब चुनाव हुआ तो उसके बाद जो चुनाव परिणाम आये उसके बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे सामने सभी विकल्प खुले हैं। इसलिए उन्होंने धोखा दिया था। दूसरा धोखा शरद पवार ने दिया था क्योंकि सुबह की शपथ विधि उनके साथ चर्चा के बाद ही हुई थी। उसके बाद फडणवीस ने कहा है कि उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे मेरे शत्रु नहीं है।  

You may also like

Leave a Comment