Home मनोरंजन सोफिया भाभा में हुआ डॉ. बत्रा की जिंदगी पर बने नाटक‘जीना इसी का नाम है’ का मंचन

सोफिया भाभा में हुआ डॉ. बत्रा की जिंदगी पर बने नाटक‘जीना इसी का नाम है’ का मंचन

by zadmin

सोफिया भाभा में हुआ डॉ. बत्रा की जिंदगी पर बने नाटक‘जीना इसी का नाम है’ का मंचन

~ डॉ. बत्रा की जिंदगी पर बने नाटक का दर्शकों ने उठाया आनंद 

मुंबई, 17 फरवरी 2023: पद्मश्री पुरस्कार विजेता डॉ. मुकेश बत्रा की जिंदगी पर आधारित नाटक ‘जीना इसी का नाम है’ का मंचन सोफिया भाभा ऑडिटोरियम में किया गया, जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर, मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकीं चर्चित अभिनेत्री मधू शाह, भारतीय कवि, पेंटर, जर्नलिस्ट, सांसद, मीडिया एवं टेलीविजन हस्ती, एनिमल ऐक्टिवस्ट और फिल्मों, टीवी एवं स्ट्रीमिंग कंटेंट के निर्माता प्रीतिश नंदी उपस्थित थे।

‘जीना इसी का नाम है’ ने दो सफल हाउसफुल शोज के बाद एक इतिहास रच दिया है। इसके माध्यम से पहली बार एक जीवित व्यक्ति के जीवन के सफर को एक रंगमंच प्रदर्शन के रूप में दिखाया गया था। इसमें डॉ. मुकेश बत्रा की वास्तविक जिंदगी की असफलताओं और चुनौतियों को दिखाया गया, जिनका सामना उन्हें एक उद्यमी दूरदर्शी और चर्चित होम्योपैथ बनने के अपने सफर में करना पड़ा था। बैकग्राउंड विजुअल्स के साथ यह एक अनूठा मल्टीमीडिया इंडियन थिएरैटिकल प्रोडक्शन है, जिसमें 25 से भी ज्यादा कलाकारों और लगभग 100 क्रू ने काम किया है। इसने दर्शकों को अपनी गंभीरता से काफी प्रेरित किया। यह शो मजाकिया होने के साथ ही संजीदा भी है, लेकिन लोगों को प्रेरित करता है और दुनिया भर में मशहूर एक भारतीय की कहानी के जरिये गौरव की भावना जगाता है।

डॉ. मुकेश बत्रा ने कहा, “मैं उन सभी लोगों का आभारी हूं, जिन्होंने अपने कीमती समय से मेरे लिये वक्त निकाला और यहां सोफिया में मेरे सफर के साक्षी बने। दर्शकों ने इस नाटक को सराहा और पसंद किया, उसके लिये मैं तहेदिल से उनका शुक्रगुजार हूं। मैं आभारी हूं कि मेरे जिंदगी के अनुभव दूसरों के लिये मार्गदर्शक बन सकते हैं और उम्‍मीद है कि इससे उन्हें अपने जीवन की राह में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।”

You may also like

Leave a Comment