शिवसेना और धनुष बाण बहुमत के आधार पर मिला – शिंदे
विशेष संवाददाता
मुंबई , निर्वाचन आयोग ने शिवसेना नाम तथा धनुष बाण चुनाव चिन्ह शिंदे गुट को दिया है। निर्वाचन आयोग के इस फैसले के बाद ठाकरे गुट ने सर्वोच्च न्यायालय में अपील करने का संकेत दिया है। उद्धव ठाकरे ने कहा है कि शिंदे गुट को धनुष बाण चुनाव चिन्ह मिला तो भी चोर चोर ही होता है। हमारे पास खरा धनुष बाण है। उन्होंने निर्वाचन आयोग की भूमिका पर शंका जताई है। इस पर अब एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी है। शिंदे ने उद्धव ठाकरे आत्मपरीक्षण करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि उद्धव ठाकरे की तरफ से सहानुभूति पाने की कोशिश की जा रही है। अपनी पार्टी के कार्यकर्ता दूसरी तरफ नहीं जाएं इसलिए उनको रोकने का उनका यह प्रयास है। निर्वाचन आयोग , न्याय व्यवस्था यह स्वतंत्र संस्था है। इन संस्थाओं पर ऐसा आरोप नहीं किया जाता। शिंदे ने नसीहत दी है कि इसके आगे तो कम से कम तुम सुधार होने दीजिये। किसी ने हमें चोर कहा मतलब हम 50 विधायक चोर। 13सांसद चोर ,सैकड़ों, हजारों नगरसेवक चोर ,लाखों शिवसैनिक कार्यकर्ता चोर। मतलब तुम लाखों लोगों को चोर ठहरा रहे हो। कभी तो आत्मपरीक्षण करोगे कि नहीं ऐसा सवाल एकनाथ शिंदे ने किया है। तुम्हारा साथ छोड़ कर गए वह गुनहगार और तुम्हारे साथ हैं वह ठीक हैं । यह कैसे हो सकता है। उद्धव ठाकरे आत्म परीक्षण करें। यह सलाह एकनाथ शिंदे ने दिया है। शिंदे ने कहा कि हमारे साथ 50 विधायक हैं 18 में से 13सांसद हमारे साथ है। चुने गए जनप्रतिनिधियों की गिनती की तो बहुमत हमारे पास है फिर वह क्यों अनावश्यक प्रयत्न कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने जनप्रतिनिधियों की राय पर विचार किया है। यह निर्णय बहुमत के आधार पर लिया गया है। लोकतंत्र में बहुमत का महत्व है। यह सूरज की रोशनी के जैसे साफ़ है। उन्हें आरोप करने का अधिकार है। उनको आरोप करना है तो करें। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना और धनुष बाण , शिंदे गुट को मिलने पर उन्हें बधाई दी है। शिंदे गुट के जनप्रतिनिधियों , नेताओं और कार्यकर्ताओं ने निर्वाचन आयोग के इस निर्णय के बाद जश्न मनाया है।