मैंने जो बोला है ”सत्य” बोला है — उपमुख्यमंत्री फडणवीस
विशेष संवाददाता
मुंबई(निर्भय पथिक):महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस पहले ही 2019 में सुबह की शपथ विधि के बारे में बड़ा खुलाशा कर चुके है कि शरद पवार से चर्चा के बाद ही अजित पवार को साथ लेकर सबेरे की शपथ विधि हुई । उनके इस बयान राजनीतिक गलियारे खलबली मच गयी है। महाविकास अघाड़ी के कई नेता इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। इस सब घटनाक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने बुधवार को पुणे में एक बयान दिया है। इससे राजनीतिक गलियारे में पुनः एक चर्चा छिड़ गयी है। शरद पवार और सुबह की शपथ विधि के बारे में किये गए उनके बड़े खुलासे के बारे में फडणवीस ने कहा कि मैं अभी आधा ही बोला हूँ दूसरी बार जब सही समय आएगा तो जो आधा बचा हुआ है उसको भी बोलूंगा। पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं इतना ही कहूंगा कि मैंने जो बोला है वह सत्य बोला है। उसका अलग-अलग अर्थ तुम लोगों ने लगाया। लेकिन मैंने क्या -क्या बोला वह वह तुम शांति से बैठकर सुनो तो तुम्हें प्रत्येक कड़ी जोड़ने को आएगी। उस समय की मेरी पत्रकार परिषद देखिये। उस समय मैंने क्या – क्या बोला है वह भी देखो। उन सब मामलों को आपने देखा तो तुम्हें दूसरे प्रमाण की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन मैं अभी आधा ही बोला हूँ बाकी जो आधा बचा है वह दूसरी बार सही समय आने पर बोलूंगा। इससे राजनीतिक गलियारे में चर्चा छिड़ गयी है। फडणवीस बाकी कौन सा धमाका करेगें इस बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं।