केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक में 60 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी
नई दिल्ली:कार सिलेंडर ब्लास्ट मामले में तमिलनाडु में कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी चल रही है। रिपोर्ट के अनुसार एनआईए केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक में तकरीबन 60 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी आतंकी संगठन आईएसआईएस के साथ सहानुभूति रखने वालों संदिग्धों के खिलाफ चल रही है। रिपोर्ट के अनुसार ये लोग वीडियो के जरिए लोगों को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। कर्नाटक के 45 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी चल रही है। गौर करने वाली बात है कि पिछले साल 23 अक्टूबर को कोयंबटूर में एक कार सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई थी। रिपोर्ट के अनुसार मरने वाले व्यक्ति का नाम मुबीन था। इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। ये सभी लोग कोयंबटूर के रहने वाले थे। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया था उनके नाम मोहम्मद अजहरुद्दीन, अफसर खान, मोहम्मद ताल्हा, मोहम्मद रियाज, फिरोज इस्माइल और मोहम्मद नवाज था। आरोपियों के पास से एनआईए ने पोटेशियम और 109 वस्तुएं बरामद की थी। इन लोगों के पास से पोटैशियम नाइट्रेट, ब्लैक पाउडर, सल्फर, पर्न पाउडर, 9 वोल्ट की बैटरी समेत तमाम चीजें पाई गई थीं, जिसका इस्तेमाल विस्फोटक बनाने के लिए किया जाता है। इन लोगों के पास से आतंकी विचारधारा से जुड़े दस्तावेज भी मिले थे, जिसमें जिहाद की चर्चा थी।