सोमैया विद्या विहार में अंतर विश्वविद्यालय स्क्वैश प्रतियोगिता 14 से 17 फ़रवरी तक
मुंबई(निर्भय पथिक): अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय स्क्वैश प्रतियोगिता का अयोजन 14 फरवरी से सोमैया विद्याविहार मन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 17 फ़रवरी तक चलेगी. इसका आयोजन सोमैया खेल अकादमी ने किया है. इसका आयोजन एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज नई दिल्ली के निर्देश पर किया जा रहा है. दरअसल असोसिएशन ने यह जिम्मेदारी सोमैया विद्या विहार विश्वविद्यालय को सौंपी है. इस टूर्नामेंट में 26 पुरुष और 31 महिला विश्वविद्यालय की टीमें देश भर से हिस्सा ले रही हैं। यह स्क्वैश प्रतियोगिता के सभी मैच सोमैया विद्या विहार के कहल परिसर में नवनिर्मित एकलव्य स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस अवसर पर सोमैया स्पोर्ट्स एकेडमी, एसवीयू के निदेशक, अज़ाज़ खान ने कहा कि इस टुर्नाम्नेट का दायित्व संभालकर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इस कहल प्रतियोगिता की मेजबानी करते हुए , इसे सफल बनाने में हमारी टीम पूरी तरह से जुटी हुई है.