मुंबई जीत का सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी भाजपा – बावनकुले
विशेष संवाददाता
मुंबई:, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विश्व व्यापी नेतृत्व , देवेंद्र फडणवीस रथ के सारथी और विधायक आशीष शेलार जैसा अर्जुन अपने पास है, इसलिए लोकसभा , विधानसभा और मुंबई महापालिका चुनाव में भाजपा अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़कर जीत हासिल करेगी। यह विश्वास भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने व्यक्त किया। भाजपा मुंबई कार्यकारिणी की बैठक रविवार को दादर स्थित वसंत स्मृति सभागृह में हुई । इस बैठक के सुबह के पहले सत्र में राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे ने मार्गदर्शन किया। विधायक अतुल भातखलकर ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया। उसको विधायक अमित साटम ने अनुमोदन दिया । बैठक में मुंबई के पालक मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने भी मार्गदर्शन किया। इस बैठक में सांसद गोपाल शेट्टी , सांसद पूनम महाजन , मनोज कोटक सहित सभी विधायक और पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का समापन प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के मार्गदर्शन के साथ हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए बावनकुले ने कहा कि महाराष्ट्र तक का एकमेव मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे थे जिनकी जेब में पेन नहीं थी उन्होंने कभी भी किसी भी पत्र पर रिमार्क नहीं मारा। उद्धव ठाकरे द्वारा किसी पत्र पर रिमार्क मारा हुआ दिखाओ और एक हज़ार रूपये इनाम पाओ इस आशय का तंज बावनकुले ने कसा। बावनकुले ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस यह ऐसा नेतृत्व है कि जो प्रत्येक पत्र पर आदेश लिखकर प्रशासन को निर्देश देते रहते हैं। जनता के लिए दिन रात मेहनत करनेवाला नेतृत्व अपने पास है। महाराष्ट्र के कोने – कोने से हज़ारों लोग आज भाजपा में आने को तैयार हैं। अपनी राह देख रहे हैं। भाजपा में शामिल होनेवाले का बड़ा पक्ष प्रवेश करेंगें लेकिन प्रत्येक बुधवार को कम से कम 25 , कार्यकर्ता पार्टी में शामिल करें। विशेषतः उद्धव ठाकरे के किंचित सेना के पदाधिकारी तो उनसे इतना हताश हो गए हैं कि वह अपनी राह देख रहे हैं। इसलिए काम पर लग जाओ यह आदेश बावनकुले ने कार्यकर्ताओं को दिया और कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी 2000 घरों में जाएं ऐसी अपेक्षा है , 500 घरों में धन्यवाद मोदी , 500 घरों में फ्रेंड्स ऑफ़ बीजेपी , 500 युवा वारियर्स इस तरह काम में लग जाना है। आनेवाला समय अपना है , वातावरण उत्तम है। सक्षम नेतृत्व है। निर्णय लेने वाला केंद्र और राज्य में सरकार इसलिए ”अभी नहीं तो कभी नहीं ” ऐसा भी उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा। इस अवसर पर बोलते हुए मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि हिंदुस्तान देख रहा है एक अकेला सब पर भारी पड़ रहा है। राज्य सभा में मोदी ने इस बात का उल्लेख किया है। उसी तरह मुंबई में भी एक मोदी सबको भारी पड़ेगा ऐसा विश्वास व्यक्त करते हुए आशीष शेलार ने भाजपा कार्यकर्ताओं को समझदारी से , सहनशक्ति और और सेवा कार्य बढ़ाने का निर्देश दिया। शेलार ने कहा कि शिवसेना ( उबाठा ), राष्ट्रवादी कांग्रेस , वंचित ,किंचित , माकपा सपा यह सब केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भय से एक साथ आये हैं। उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह जब मुंबई आये थे तब एक संकल्प दिया था कि बालासाहब की शिवसेना के साथ एनडीए के 150 नगरसेवक मुंबई में जीतेंगें और भाजपा का ही महापौर होगा यह संकल्प सब को पूरा करना है। उस हिसाब से अपने को काम पर लगना है।