महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीतने का प्रयत्न करें – भाजपा
विशेष संवाददाता
नासिक – हालांकि महाराष्ट्र में बालासाहेब की शिवसेना और भाजपा की राज्य सरकार चल रही है और कार्यकाल के नियम से राज्य में चुनाव में अभी करीब दो साल बाकी है लेकिन भाजपा ने इसके लिए अपना बिगुल बजा दिया है। भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का शनिवार को समापन के बाद प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बैठक स्थल पर पत्रकार परिषद् की। इसमें उन्होंने कहा कि भाजपा बालासाहेब की शिवसेना मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में विधानसभा चुनाव में200से अधिक सीटें जीतने का प्रयत्न करेगी। उन्होंने कहा कि हम संगठन के माध्यम से जनता तक सरकार का कार्य पहुँचायेगें । सत्ता यह साधन है काम करने का , सत्ता आयी है पुनः आएगी। उन्होंने कहा कि महाविकास आघाडी को उम्मीदवार भी नहीं मिलेंगे। हमने समिति गठन की है जिनको – जिनको जो काम दिया गया है वह उत्तम कार्य करेगा । उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी एक ही काम कर रही है वह महाराष्ट्र को भ्रमित करने का कार्य कर रही है। विपक्ष सोशल मीडिया पर गलत जानकारी डाल रही है। सोशल मीडिया का गलत उपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा आर्गेनिक तरीके से जवाब देगी। देश की जनता को नरेंद्र मोदी का नेतृत्व चाहिए। राज्य में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस का नेतृत्व चाहिए। बावनकुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व का मुद्दा छोड़ दिया है। वह एमआईआईएम से भी युति करेंगे ऐसा लगता है। महाविकास अघाड़ी सरकार के घटक एनसीपी के विधायक नवाब मलिक माफिया से संबंधों के आरोप में जेल में हैं। साल 2019 में भाजपा युति को राज्य में जनाधार मिला लेकिन सीएम की कुर्सी के लालच में शिवसेना कांग्रेस के साथ चली गयी। महाराष्ट्र की जनता कहती है कि भाजपा खुद्दार है गद्दार वह ( शिवसेना ) है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि राज ठाकरे का भाजपा से अच्छा संबंध रहा है वह दिलदार और निष्कपट हैं लेकिन राजनीति में उनके साथ क्या निर्णय लिया जाएगा मुझे नहीं पता।