नासिक में विपक्ष पर गरजे फडणवीस गद्दारों की नहीं, खुद्दारों की है हमारी सरकार
विशेष संवाददाता
नासिक: नासिक में दो दिवसीय भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के अंतिम दिन पार्टी ने महाविजय अभियान- 2024 की घोषणा की है। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमने महाविजय अभियान हाथ में लिया है, इसे हम आगे बढ़ाएंगे। अपने भाषण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने पिछली महाविकास आघाडी सरकार को जमकर निशाने पर लेते हुए कहा कि हमें 5 साल का काम बाकि के ढ़ाई साल में करना है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और हमने टी-20 मैच की शुरुआत कर दी है, हमारी बैटिंग जारी है और वर्ष 2024 के चुनाव में जीत मिलने के बाद ही हम बैटिंग खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बनी सरकार 100 फीसदी संविधान सम्मत है और हमें विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे हक में होगा।
पिछली सरकार ने खेला भ्रष्टाचार का टी-20
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली महाविकास आघाडी सरकार ने ढाई साल तक धोखे से काम किया और जमकर भ्रष्टाचार किया। तीन पहिए की ऑटो रिक्शा सरकार गिर जाएगी, इस आशंका में भ्रष्टाचार की टी-20 मैच खेला गया। इतना भ्रष्टाचार, अनाचार, दुराचार पहले महाराष्ट्र ने कभी नहीं देखा था। हमारे नेताओं को जेल में डालने का प्रयास किया गया। मुझे भी जेल में डालने की तैयारी थी, लेकिन वे कुछ नहीं कर सके। जिन्हें मुझे जेल में डालने की जवाबदारी दी गई थी, आज वे खुद की जेल में है। सरकार के कार्यों को गिनाते हुए फडणवीस ने कहा कि 6 माह में हमने किसानों को 10 हजार करोड़ रुपए की मदद की है। जो काम महाविकास सरकार ने कबूल किए थे, वे भी हम कर रहे हैं। नियमित कर्ज का भुगतान करने वाले किसानों को 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन रकम देने का वादा किया गया था, आघाडी सरकार ने किसानों को फूटी कौड़ी तक नहीं दी, लेकिन हमने यह काम किया। नियमित कर्ज भरने वालों को राहत दी गई।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कानून का पूरा अध्ययन कर यह सरकार बनाई है और हमें विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे ही पक्ष में आएगा। हमने संविधान सम्मत काम किया है। विपक्ष के पक्ष में यदि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया तो बिलकुल ठीक, यदि नहीं दिया तो कहा जाएगा कि अदालत दवाब में है। कुछ ऐसा ही केंद्रीय चुनाव आयोग के बारे में कहा जाएगा। विपक्ष देश की सर्वोच्च संस्थाओं पर सवाल उठा रहा है। एकनाथ शिंदे सरकार 100 फीसदी संविधान सम्मत है। यह सरकार न केवल अपना कार्यकाल पूरा करेगी, बल्कि अगले चुनाव में इसकी अपेक्षा डेढ़ गुना अधिक बहुत बहुमत से चुनकर आएगी।
गद्दारों की नहीं, खुद्दारों की सरकार
उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थिति में महायुति सरकार बनी है। अब जनता का विचार करना है, कार्यकर्ताओं को यह विचार त्याग देना चाहिए कि मुझे क्या मिलेगा। हमें सेवा का अवसर मिला है, यदि हमने लोगों का विश्वास कमाया तो वे वर्षों वर्ष तक हमें सत्ता में बनाए रखेंगे। हमने महाविजय अभियान हाथ में लिया है, उसे उचित प्रकार से आगे बढ़ाएंगे। हमारी सरकार हिंदुत्व के विचारों के लिए बनी है, यह गद्दारों की नहीं खुद्दारों की सरकार है। पहले वाली सरकार गद्दारों की थी। ठाकरे गुट की तरफ इशारा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वे कह रहे है कि विधायकों की अयोग्यता मामले में फैसला उनके पक्ष में आएगा, वे यह संदेश इसलिए दे रहे हैं ताकि चार-छह लोग जो उनके साथ बने हुए हैं, उन्हें भरमाया जा सके।
फडणवीस ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की कविता को उद्धृत करते हुए कहा कि भाजपा का मंत्र सामान्य व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन लाने का है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने समाज के अंतिम व्यक्ति की बेहतरी के लिए अंत्योदय का विचार दिया। अंत्योदय का विचार सही अर्थों में हकीकत में लाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया। भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाइश देते हुए फडणवीस ने कहा कि हमें समर्पण की भावना से काम करना होगा। त्याग करना होगा और गलत इच्छाओं को दबाना होगा। अहंकार का त्याग कर हम सही मायने में समर्पण दिन मना सकते हैं।