Home ठाणे ठाणे में 151 निरंकारी भक्तों ने किया उत्साहपूर्ण रक्तदान

ठाणे में 151 निरंकारी भक्तों ने किया उत्साहपूर्ण रक्तदान

by zadmin

ठाणे में 151  निरंकारी भक्तों ने किया उत्साहपूर्ण रक्तदान

      ठाणे: महाराष्ट्र राज्य रक्त संक्रमण परिषद के निर्देशों का सम्मान करते हुए संत निरंकारी रक्त केंद्र, विले पार्ले, मुंबई की ओर से संत निरंकारी सत्संग भवन, वागळे इस्टेट, ठाणे में 9  फरवरी,  को  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 151  निरंकारी भक्तों ने उत्साहपूर्ण रक्तदान किया। 

     उल्लेखनीय है कि  ठाणे में आयोजित इस रक्तदान शिविर में नौजवानों में रक्तदान के प्रति अत्यधिक उत्साह देखा गया |. सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की  मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा की सीख पर चलते हुए निरंकारी श्रद्धालु भक्त देश-विदेशों में निरंतर रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, सामूहिक विवाह जैसी समाज कल्याण गतिविधियाँ चलाते रहते हैं, | परिणाम स्वरूप आज पूरे विश्व में संत निरंकारी मिशन स्वेच्छा से रक्तदान करने वाली संस्थाओं में अव्वल बनी हुई है |  

      इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन पूर्व नगरसेवक  एकनाथ भोईर ने किया, इस अवसर पर संत निरंकारी मंडल के अनेक प्रबंधक गण एवं सेवादल अधिकारी उपस्थित थे | मंडल के स्थानीय सेक्टर संयोजक सुभाष भोसले ने स्थानीय सेवादल युनिट एवं संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सदस्यों के सहयोग से इस शिविर का सफल आयोजन किया |

You may also like

Leave a Comment