कामगार साहित्य सम्मेलन २४,२५ फरवरी को
विशेष संवाददाता
मुंबई , 17 वां राज्य स्तरीय कामगार साहित्य सम्मेलन 24 और 25 फरवरी को सांगली जिले में स्थित मिराज के बालगंधर्व नाट्य मंदिर में आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ तारा भवालकर करेंगी। महाराष्ट्र विश्वकोश निर्मिती मंडल के अध्यक्ष डॉ राजा दीक्षित इस सम्मेलन के उद्घाटक तथा श्रम मंत्री डॉ सुरेश खाडे स्वागताध्यक्ष होंगें । महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल के कल्याण आयुक्त रविराज इल्वे सम्मेलन के प्रमुख कार्यवाह हैं। यह जानकारी श्रम मंत्री डॉ सुरेश खाडे ने बुधवार को मंत्रालय में एक पत्रकार परिषद में दी। उन्होंने बताया कि इसमें 60 /70 साहित्यकार पधारेंगे। डॉ भवालकर लोकसंस्कृति के बारे में बड़े पैमाने पर लेखन किया है। मराठी विश्वकोश , मराठी ग्रन्थ कोष आदि महत्व के कार्यों में उनका योगदान है। उसके साथ ही नाटक ,कथा संग्रह , वैचारिक , ललित लेखन समीक्षात्मक ऐसे विभिन्न तरह के साहित्य का लेखन उन्होंने किया है। इसलिए सम्मेलन के अध्यक्ष पद के लिए उनका चयन किया गया है।24 फरवरी को सुबह सम्मेलन का उद्घाटन समारोह होगा। सम्मेलन के पहले सत्र में ”चलिए उद्योजक बनिए ‘ इस विषय पर डॉ विट्ठल कामत (कामत होटल समूह) , गिरीश चितले ( चितले उद्योग समूह ) , हनुमंत राव गायकवाड ( भारत विकास ग्रुप इंडिया लिमिटेड ) का साक्षात्कार होगा। दो दिन तक चलनेवाले इस सम्मलेन में ” कामगार आंदोलन की कथा और व्यथा ” मराठी साहित्य में मज़दूरों के चित्र खोजते हुए , ‘ हम क्या लिखते हैं ‘ ,’ नशा मुक्ति की लड़ाई ‘ इस विषय पर मराठी में परिसंवाद आयोजित किया गया है। इसके साथ कवियों का कवि सम्मेलन और कविता की महफ़िल का स्वाद लिया जा सकेगा।