Home विविधाकला फैशन प्रौद्योगिकी को जन-जन तक ले जाने का प्रयास -निफ्ट ने पहली बार की काला घोड़ा कला प्रदर्शनी में भागीदारी 

फैशन प्रौद्योगिकी को जन-जन तक ले जाने का प्रयास -निफ्ट ने पहली बार की काला घोड़ा कला प्रदर्शनी में भागीदारी 

by zadmin

मुंबई :राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान इस वर्ष पहली बार काला घोड़ा  प्रदर्शनी में भाग ले रहा है. संस्थान का यह प्रयास फैशन व कला को जन सामान्य  तक पहुंचाने का प्रयास है. 4 फरवरी से शुरु हो चुका है. यह उत्सव चर्चगेट के समीप क्रॉस मैदान में 14 फ़रवरी तक चलेगा यहां संस्थान नंव विभिन्न प्रकार की कला कृतियों और फैशन से संबंधित आकृतियों को प्रस्तुत किया है. जो आकर्षण का केंद्र बन रहा है. किसी भी फैशन प्रौद्योगिकी को संस्थान के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने का यह प्रयास सराहनीय है. एनएफटीआई की फैकल्टी के मार्गदर्शन में संस्थान के छात्रों ने प्रदर्शनी का थीम एक-सा दर्शनीय है. इस में फैशन कला के जरिए सभी में समानता,एकजुटता और सम्मान का सन्देश देना है.  विषय के अनुसार एक-सा को कला के रूप में प्रस्तुत करने के लिए  निफ्ट ने पांच अष्टक क्षेत्रों में एक विशाल कला प्रतिष्ठान बनाया  है जो समाज के उपेक्षितों और उपेक्षित  शिल्पियों के प्रति  सहानुभूति और  समावेशी भावना को दर्शाता  है। स्थैतिक प्रदर्शन के अलावा, निफ्ट के छात्र स्थापना के चारों ओर 15 मिनट की अभिनय  कला का भी मंचन कर रहे हैं. इस प्रदर्शनी को देखकर लगता है चर्चगेट के क्रॉस मैदान में पश्चिमी  महासागर के समीप कला का नया संसार हिलोरें ले रहा है. इन कलाकृतियों को देखने व समझने के लिए मुंबई के कला प्रेमी भारी संख्या में आ रहे हैं.  

You may also like

Leave a Comment