Home अर्थमंच संतुलित व् उत्पादकता बढ़नेवाला बजट-दीपक अग्रवाल ,कोटक महिंद्रा

संतुलित व् उत्पादकता बढ़नेवाला बजट-दीपक अग्रवाल ,कोटक महिंद्रा

by zadmin

संतुलित व् उत्पादकता बढ़ने वाला बजट -दीपक अग्रवाल ,कोटक महिंद्रा 

 मुंबई:कोटक महिंद्रा के कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट विभाग के सीआईओ दीपक अग्रवाल ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट में  पूंजीगत व्यय में 33 फीसदी की  वृद्धि और राजकोषीय घाटे को 6.4फ़ीसदी  से घटाकर 5.9फीसदी  रख कर एक अच्छा संतुलन बनानेका प्रयास किया हैं, यह कदम भारतीय अर्थव्यवस्था को और अधिक लचीला बनाने में योगदान देगा। पूंजीगत व्यय में निवेश से मध्यम अवधि में उत्पादकता में वृद्धि होगी और मुद्रास्फीति को संरचनात्मक रूप से नीचे लाने में मदद मिलेगी। बजट 2023 में नॉमिनल जीडीपी विकास दर और राजस्व वृद्धि अनुमान विश्वसनीय हैं।”

You may also like

Leave a Comment