Home अर्थमंच सड़क निर्माण में पूंजीगत वृद्धि से मोटर वाहनों की मांग बढ़ेगी- प्रबंध निदेशक संतोष अय्यर,मर्सिडीज बेंज

सड़क निर्माण में पूंजीगत वृद्धि से मोटर वाहनों की मांग बढ़ेगी- प्रबंध निदेशक संतोष अय्यर,मर्सिडीज बेंज

by zadmin

सड़क निर्माण में पूंजीगत वृद्धि से मोटर वाहनों  की मांग  बढ़ेगी-  प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी संतोष अय्यर,मर्सिडीज बेंज

मुंबई:केंद्रीय बजट 2023 को मांग को बढ़ाने वाला है,क्योंकि यह करदाताओं की आय में वृद्धि करके खपत को बढ़ाने पर केंद्रित है। इसके अलावा, बुनियादी ढांचे, विशेष रूप से सड़कों पर पूंजीगत व्यय में वृद्धि से भी मोटर वाहन क्षेत्र की मांग पैदा होनी चाहिए। हालांकि बुनियादी कस्टम ड्यूटी में बदलाव हमारी कुछ चुनिंदा कारों जैसे एस-क्लास मेबैक और चुनिंदा सीबीयू जैसे जीएलबी और ईक्यूबी की कीमत को प्रभावित करने वाला है, जिससे वे महंगे हो सकते  हैं।लेकिंन यह 95 फीसदी कार मॉडलों को प्रभावित नहीं करेगा. बजट पर यह प्रतिक्रिया मर्सिडीज बेंज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी संतोष अय्यर ने दी है. 
श्री अय्यर ने बताया कि “इस बजट में स्थिरता पर ध्यान देना सराहनीय है और ईवी के लिए लिथियम-आयन सेल के निर्माण के लिए पूंजीगत वस्तुओं और मशीनरी पर सीमा शुल्क में छूट देने जैसी पहल सही दिशा में एक कदम है,

You may also like

Leave a Comment