विपणन विभाग के कामकाज की समीक्षा मुख्यमंत्री ने की,राज्य के बाजार
समितियों में सुविधाओं के लिए योजना करें तैयार-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
मुंबई,: राज्य की बाजार (मंडी) समितियों में आने वाले किसानों को अच्छी सुविधा मिलनी चाहिए, इस बाबत सभी बाजार (मंडी) समितियों में इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं के कामों की विस्तृत योजना तैयार की जाए और इसके माध्यम से गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं सृजित की जाएं, ऐसा निर्देश मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया है।
सह्याद्री गेस्टहाउस में मुख्यमंत्री श्री. शिंदे की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में विपणन विभाग की समीक्षा की गयी। सहकारिता एवं विपणन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनूप कुमार यादव सहित राज्य भण्डारण निगम (स्टेट वेअरहाउसिंग कॉरपोरेशन), विपणन संघ, कृषि राज्य विपणन बोर्ड, उपभोक्ता महासंघ, कपास उत्पादक विपणन महासंघ के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
समय की मांग को देखते हुए बाजार (मंडी) समितियों का पुनर्विकास कर वहां पर आने वाले किसानों, मजदूरों व कामगारों के लिए सुविधाएं सृजित की जाएं। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने पानी, साफ-सफाई, आंतरिक सड़कों व अन्य सुविधाओं का निर्माण करने के लिए योजना तैयार करने का भी निर्देश दिया है। विपणन महासंघ के माध्यम से कृषि उत्पादों को बेहतर मूल्य देने के साथ नैसर्गिक खेती (जैविक खेती) को प्रोत्साहन देने के लिए जैविक उर्वरकों की निर्मिति को बढ़ावा दें, इसके साथ ही खेती के लिए अभिनव उपक्रम के क्रियान्यवन के लिए प्राथमिकता दें, ऐसा निर्देश मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने इस बैठक में दिया। समृद्धि महामार्ग के किनारे बनाए गए एग्रो लॉजिस्टिक्स पार्क का विस्तार करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भण्डारण निगम (वेअरहाउसिंग कॉरपोरेशन), विपणन संघ, कृषि राज्य विपणन बोर्ड, उपभोक्ता महासंघ, कपास उत्पादक विपणन महासंघ की कामकाज की भी समीक्षा की।