बजट के मद्देनज़र महाराष्ट्र के सांसदों की बैठक हुई
संजीव शुक्ल
मुंबई , संसद के बजट सत्र के मद्देनजर महाराष्ट्र से चुने गए सांसदों की एक बैठक मुंबई मलबार हिल स्थित सरकारी अतिथि गृह ‘सह्याद्रि ‘ में सोमवार को हुई। यह बैठक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई। इसमें उप मुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे , केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल पाटिल, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड , डॉ भारती पवार, महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल, महाराष्ट्र के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल , रोजगार गारंटी योजना मंत्री संदीपन भुमरे ,कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार, शालेय शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव भी मौजूद थे। इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि संसद सदस्य इस राज्य के विकास के लिए तत्पर रहने वाले जनप्रतिनिधि हैं। अपने सांसद यह देश के सर्वोच्च सदन में महाराष्ट्र की आवाज़ हैं। यह आवाज़ जितनी बुलंद होगी उतनी विकास की योजना , निधि राज्य में आएगी। उसके लिए हम सब एक साथ आकर केंद्र सरकार के पास लंबित रहनेवाले प्रस्तावों के बारे में खानापूर्ति करें। निरंतर खानापूर्ति करने वाली यंत्रणा तैयार करते ही, महाराष्ट्र सदन की स्थानीय आयुक्त, केंद्रीय मंत्रालय एवं राज्य के विभिन्न विभागों के लिए सेतु के तौर पर कार्य करे।