Home मुंबई-अन्य शरद पवार आज भी भाजपा के साथ -प्रकाश आंबेडकर

शरद पवार आज भी भाजपा के साथ -प्रकाश आंबेडकर

by zadmin

शरद पवार आज भी भाजपा के साथ –  प्रकाश आंबेडकर 

विशेष संवाददाता 

मुंबई : शिवसेना ( उद्धव ठाकरे ) और वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर  ने साथ आने की घोषणा 23 जनवरी को  की  लेकिन अभी भी राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस ने वंचित आघाडी के साथ जाने की अपनी भूमिका ज़ाहिर नहीं की है।  ऐसे में प्रकाश आंबेडकर ने सनसनी खेज वक्तव्य दिया है। उन्होंने कहा है कि  शरद पवार आज भी भाजपा के साथ हैं। एक मराठी चैनल से बात करते हुए आम्बेडकर ने कहा है कि शरद पवार आज भी भाजपा के साथ हैं।अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की  सुबह शपथ विधि हुई थी, तब तीन चार दिन के बाद एक अखबार में अजित पवार का  इंटरव्यू  छप  कर आया था, उसमें अजित पवार ने कहा था कि लोग मुझे क्यों दोष दे रहे हैं, नहीं समझता यह हमारी पार्टी ने तय किया था।  मैं केवल पहले गया था।  2019 के लोकसभा चुनाव के पहले  ही यह तय हुआ था। एक सवाल के जवाब में  आम्बेडकर  ने कहा कि शरद पवार और मेरा पुराना झगड़ा है।  आने वाले समय में शरद पवार  पुराना सब कुछ भूलकर साथ में आयेगें ऐसी आशा है। 

You may also like

Leave a Comment