Home मुंबई-अन्य लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता का मत अमूल्य

लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता का मत अमूल्य

by zadmin

लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता का मत अमूल्य 

 विशेष संवाददाता

 मुंबई :लोकतंत्र में चुनाव महत्वपूर्ण है और मतदाता उसकी आत्मा है ।  इसमें प्रत्येक मतदाता का मत अमूल्य है। प्रत्येक मतदाता का मत कितने महत्व का है इसको उद्धृत करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। यह प्रतिपादन राज्य के मुख्य  निर्वाचन अधिकारी  तथा   अपर मुख्य सचिव श्रीकांत देशपांडे ने 25 जनवरी को  राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में मुंबई में किया। मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय , एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय मुंबई, तथा मुंबई और मुंबई उपनगर जिला निर्वाचन  अधिकारी कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया था।  इस कार्यक्रम में मुंबई  शहर  के जिला अधिकारी राजीव निवतकर , मुंबई उपनगर जिला अधिकारी निधि चौधरी , कुलसचिव विलास  नांदवडेकर , उपसचिव मनोहर पारकर ,इनके साथ मिलिंद बोकील , सोनाली  नवांगुळ , श्री गौरी सावंत , झैनब पटेल , डॉ सान्वी जेठवाणी  , प्रणित हाटे , डॉ उज्जवला चक्रदेव आदि अतिथि मौजूद थे। इस अवसर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में निर्वाचन कार्य में योगदान देने वाले  का विशेष सत्कार किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय यह प्रसार के लिए सदैव अग्रसर रहता है।  राज्य के प्रत्येक चुनाव के समय  सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय  एवं उसके मातहत कार्यालय निर्वाचन कार्यों की जानकारी सभी जन सामान्य जनता के पास पहुंचाने का काम प्राथमिकता से करते हैं।  इसलिए सूचना  एवं जनसंपर्क महानिदेशालय की महानिदेशक  श्रीमती जयश्री भोज  को विशेष संस्थात्मक पुरस्कार देकर  गौरवान्वित किया गया। 

You may also like

Leave a Comment