महाराष्ट्र राज्य मोतियाबिंद मुक्त अभियान शुरू, दो सालों में 14 लाख ऑपरेशन का लक्ष्य
नवीन कुमार
मुंबई। बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर राज्य में मोतियाबिंद मुक्त अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के तहत इस साल और अगले साल 14 लाख मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाएंगे।इस अभियान का उदघाटन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान भवन में एक भव्य समारोह में किया। महाराष्ट्र सरकार के इस महत्वाकांक्षी अभियान के मुख्य प्रवर्तक के रूप में पद्मश्री डॉक्टर तात्या राव लहाने को नियुक्त किया गया है। कोविड संकट की वजह से ढाई साल से प्रदेश में मोतियाबिंद के ऑपरेशन बंद थे। एक सर्वेक्षण से पता चला है कि राज्य की कुल 13 करोड़ आबादी में से लगभग 14 लाख वरिष्ठ नागरिकों को मोतियाबिंद सर्जरी की आवश्यकता है। उसके आधार पर इस साल और अगले साल मिलाकर 14 लाख मोतियाबिंद के ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान के तहत सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं जनस्वास्थ्य विभाग के सहयोग से तथा कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये जायेंगे।