राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मुंबई में
संजीव शुक्ल
मुंबई : राष्ट्रीय मतदाता दिवस इस साल मुंबई, चर्चगेट स्थित एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय के पाटकर सभागृह में मनाया जायेगा। यह जानकारी राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने सोमवार को मंत्रालय में दी। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले २५ जनवरी १९५० को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई। आयोग का यह स्थापना दिवस २०११ से पूरे देश में ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है। देश के मतदाताओं को समर्पित किये गए इस दिन को मनाने के पीछे उद्देश्य यह है कि मतदाताओं का चुनाव प्रक्रिया में योगदान बढ़े और इसी के मद्देनज़र विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इस बार का राज्य स्तरीय ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस ‘ महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय , श्रीमती नाथीबाई दामोदर ठाकरसी महिला विश्वविद्यालय , चर्चगेट , एवं जिला निर्वाचन कार्यालय मुंबई शहर एवं उपनगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेखक मिलिंद बोकिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलगुरु डॉ उज्जवला चक्रदेव करेंगी। अभिनेता गौरव मोरे ,निर्वाचन दूत सोनाली नवंगुळ , श्री गौरी सावंत , झैनब पटेल , सान्वी जेठवाणी ,प्रणित हाटे , मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत देशपांडे,, सह मुख्य चुनाव अधिकारी मनोहर पारकर ,मुंबई शहर के जिलाधिकारी राजीव निवतकर एवं मुंबई उपनगर के जिलाधिकारी निधि चौधरी आदि गणमान्य खास तौर पर मौजूद रहेंगें । ” मैं भारत हूँ, और मुझमें भारत है ” यह गीत भी तैयार किया गया है। इस गीत के लेखक , दिग्दर्शक सुभाष घई हैं लेकिन यह गीत दिल्ली में लांच किया जायेगा। एक सवाल के जवाब में राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने बताया कि आधार कार्ड से मतदाता सूची को जोड़ने का कार्य ४६ फीसदी हो गया है। इसे जोड़ना बहुत आसान है। मतदाता स्वयं भी आधारकार्ड से मतदातासूची को जोड़ सकते हैं।