विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव 27 फरवरी को
संजीव शुक्ल
मुंबई: महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों में से 2 विधानसभा सीटें खाली हैं । महाराष्ट्र विधानसभा के कसबा पेठ की विधायक मुक्ता तिलक का दिसम्बर महीने में निधन हो गया। इस लिए यह जगह खाली थी जबकि चिंचवड के विधायक लक्ष्मण जगताप का विगत दिनों निधन हो गया था इस लिए यह जगह भी खाली थी। दोनों सीटों पर भाजपा के विधायक थे। बुधवार को केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के इन दोनों सीटों पर उपचुनाव की तारीख घोषित कर दी है। कसबा पेठ और चिंचवड़ में विधानसभा का उपचुनाव २७ फरवरी को होगा। इन सीटों पर मतगणना 2 मार्च को होगी। उपचुनाव के घोषित होते ही यहाँ से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों ने टिकट पाने के लिए अपनी होड़ शुरू कर दी है। चूँकि मुक्ता तिलक का निधन कैंसर से हुआ। वह लोकमान्य तिलक के परिवार से थी इसलिए यह आशंका जताई जा रही है कि वहां से लड़नेवाले को सहानुभूति की लहर का फायदा मिलेगा। चिंचवड़ के विधायक की भी बीमारी की वजह से मौत हुई है। भाजपा से इतर अन्य पार्टियों के संभावित उम्मीदवार भी अपनी होड़ शुरू करदी है।