मुंबई :श्रीकेश चौबे:-शिवसेना बाला साहब ठाकरे गुटके कल्याण तालुका प्रमुख और समन्वयक महेश पाटिल ने कल्याण के एमएमआरडीए और यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मिलकर एक पत्र दिया है।तथा उसमें अगले महीने फरवरी माह के पहले हफ्ते से शुरू दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के परीक्षार्थियों को यातायात संबंधी समस्या खत्म करने की मांग की गई है।शिवसेना नेता महेश पाटील के पत्र के अनुसार कल्याण लोकसभा से सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के प्रयासों से डोंबिवली में कई सड़कों को कंक्रीटीकरण करने का काम जोरों पर चल रहा है। जिससे डोंबिवली के कई सड़को पर लगातार यातायात संबंधी समस्या उत्पन्न हो रही हैं।दूसरी तरफ 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षाएं फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो रही हैं। और निर्माणाधीन सड़को के कारण उत्पन्न ट्रैफिक से परीक्षा देने जाने वाले छात्रों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।महेश पाटिल के पत्र के अनुसार इसी के पर्याय के रूप में निर्माणाधीन सड़को को एक तरफ से यथाशीघ्र शुरू किया जाए। और उन निर्माणाधीन सड़को पर नियमित रूप से ट्रैफिक पुलिस नियुक्त किया जाए ताकि परीक्षार्थी छात्रों को ट्रैफिक संबंधी परेशानी ना हो और छात्र समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच सके।एमएमआरडीए और ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में शिवसेना कल्याण तालुका प्रमुख महेश बाबूराव पाटिल के साथ बबन पगारे, संजय (अन्ना) राणे, संजय विचारे भी उपस्थित थे।