हमें ही अधिकृत पार्टी के तौर पर मान्यता मिलेगी — शंभुराजे
संजीव शुक्ल
मुंबई , शिवसेना और उसका चिन्ह तीर कमान किसको मिलेगा यह तो केंद्रीय निर्वाचन आयोग तय करेगा। इस बारे में शिवसेना शिंदे गुट ( बालासाहेब की शिवसेना) और शिवसेना ( उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के बीच छिड़ी लड़ाई निर्वाचन आयोग के यहाँ जा पहुँची है। १७ जनवरी को भी इस मामले में आयोग के समक्ष दिल्ली में बहस हुई और सुनवाई की अगली तारीख २० जनवरी दे दी गयी है। इस बारे में शिवसेना ( शिंदे गुट ) के मंत्री शंभू राजे देसाई ने मंगलवार को मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमें ही अधिकृत पार्टी के तौर पर मान्यता मिलेगी। देसाई ने कहा कि जब – जब केंद्रीय निर्वाचन आयोग की सुनवाई हुई तब- तब हमने ‘बालासाहेब की शिवसेना’ पार्टी का अधिकृत रूप से कागज पत्र सहित लिखित रूप से अपना पक्ष रखा। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिंदे गुट के शंभुराजे देसाई ने कहा कि विधायकों में बहुमत हमारे पास है। सांसदों का बहुमत भी हमारे पास है। नगरसेवक और पार्टी के जिला प्रमुखों में से बहुमत बालासाहेब की शिवसेना पार्टी के पक्ष में है।