मेरे पास स्वयं का घर नहीं मैं पिता के घर में रहता हूँ – दानवे
संजीव शुक्ल
मुंबई : वर्तमान में मराठवाडा में थर्टी – थर्टी घोटाले की खूब चर्चा है। औरंगाबाद जिले के कन्नड़ तालुका में एक युवक पर निवेश का प्रलोभन देकर कई लोगों की आर्थिक रूप से ठगने का आरोप है। आरोप है कि उन्होंने पहले 25 फीसदी रकम वापस देकर कन्नड़ तालुका के आसपास के30 गांवों के किसानों को ठगा है । इस मामले में पुलिस को डायरी मिली है। इस कथित डायरी में ठाकरे गुट के विधायक और विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे के भी नाम होने की चर्चा है। इस घोटाले के बारे में पूछे जाने पर अंबादास दानवे ने सभी आरोपों से इनकार किया। दानवे औरंगाबाद में पत्रकारों से बात कर रहे थे। दानवे ने कहा कि निवेश का पैसा दोगुना, तीन गुना करने वाली किसी योजना में हमारा विश्वास नहीं है। मैंने ऐसा कोई भी निवेश नहीं किया है। इस मामले में पुलिस जाँच कर रही होगी, तो मैं पूरी तरह से सहयोग करूँगा। थर्टी – थर्टी घोटाले के बारे में पूछे जाने पर दानवे ने कहा कि मुझे लगता है यह मीडिया की खोज है। घोटाले का अधिकृत दस्तावेज़ कहीं भी उपलब्ध नहीं है। मैं सामान्य सैनिक हूँ। इस घोटाले से मेरा कोई संबंध नहीं है। मुझे रहने के लिए स्वयं का घर नहीं है मैं अभी भी पिताजी के घर में रहता हूँ। तुम सभी को मेरा घर पता है। मेरी सारी स्थिति का मीडिया को पता है। विधायक दानवे ने कहा रकम दोगुना , तिगुना , चार गुना करने वाले पर मुझे विश्वास नहीं है। ऐसे कई लोग मेरे पास आते रहते हैं मैं उनको कहता रहता हूँ झटपट अमीर होने के पचड़े में मत पड़ो। इसलिए मुझे लगता है कि कुछ लोग तथाकथित तरीके से मेरा नाम लिखा होगा। दानवे ने कहा कि इस बारे में जाँच करने पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है।