मानवीय मूल्यों की रक्षा होगी ,तभी पत्रकारिता भी बचेगी–गणेश मुळे ,सूचना उपनिदेशक
-श्रीकेश चौबे
कल्याण :पत्रकार दिवस पत्रकारिता के आत्म-चिंतन का दिन है। जब पत्रकारिता के जरिए मानवीय मूल्यों की रक्षा होगी तभी पत्रकारिता भी बचेगी। अखबार चलाने के लिए विज्ञापन जरूरी है क्योंकि अब अखबारों का अर्थशास्त्र बदल गया है। यह विचार मुले कोंकण विभाग के उपनिदेशक सूचना गणेश मुले ने प्रेस क्लब कल्याण की ओर से आयोजित पत्रकार दिवस कार्यक्रम में कही.उन्होंने कहा कि लोगों ने सोशल मीडिया का रुख कर लिया है। इंटरनेट, से लेकर सोशल मीडिया तक पत्रकारिता का सफर हमने देखा है। नए सोशल मीडिया का जिक्र करते हुए श्री मुळे ने आगे कहा कि एक माध्यम दूसरे को नहीं मारता बल्कि एक दूसरे को सशक्त बनाता है। चैनलों की संख्या बढ़ गई है। अखबारों की संख्या भी काफी है। ग्रामीण पत्रकारों की गर्भनाल किस तरह अखबारों से जुड़ी है, इसका भी उन्होंने उदाहरण दिया। उन्होंने यह भी कहा कि आज के समाचारों को किस तरह देखा जाए, यह ग्रामीण और छोटे शहरों के समाचार पत्रों को देखकर समझा जा सकता है। पत्रकारों की समस्याओं को जल्द ही सुलझा लिया जायेगा. यहाँ तक कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों के लिए कानूनों और मानदंडों में बदलाव की आवश्यकता की बात कही है. सरकार इसके लिए प्रक्रिया कर रही है. श्री स्वामीनारायण हॉल, कल्याण पश्चिम में आयोजित पत्रकार दिन समारोह में कल्याण डोंबिवली नगर निगम आयुक्त मंगेश चितले, ठाणे जिला सूचना अधिकारी नंदकुमार वाघमारे, नगर सचिव संजय जाधव, नगर जनसंपर्क अधिकारी माधवी पोफले, प्रेस क्लब के अध्यक्ष विष्णु कुमार चौधरी और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। फिर आचार्य बालशास्त्री जांभेकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष विष्णु कुमार चौधरी ने किया. संचालन अतुल फड़के ने किया। इस मौके पर कोरोना के दौरान जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने वाले दिनेश ठक्कर का गणमान्य लोगों ने स्वागत किया। नगर निगम आयुक्त मंगेश चितले ने इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पत्रकारों की आलोचना को सकारात्मक रूप से लिया जाए तो कोई हर्ज नहीं है। केडीएमसी में चल रहे प्रशासनिक शासन का जिक्र करते हुए चितले ने कहा कि जब जनप्रतिनिधियों का शासन नहीं होता है तो पत्रकार यह भूमिका निभाते हैं, गलतियां बताते हैं. उन्होंने पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम त्रुटियों को समाप्त कर सकते हैं और योजनाओं को ठीक से लागू कर सकते हैं। ठाणे जिला सूचना अधिकारी नंद कुमार वाघमारे छोटेखानी ने पत्रकारों को सहयोग का आश्वासन दिया जायेगा.इस अवसर पर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष कुणाल म्हात्रे, सचिव अतुल फड़के, कोषाध्यक्ष सचिन सागरे, सदस्य प्रवीण आंब्रे, रमेश दुधाळकर, दत्ता बाथे, रवि चौधरी, सलाहकार आनंद मोरे सहित अन्य पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे.