Home ठाणे डोंबिवली का शास्त्रीनगर अस्पताल अब बन गया है कामचलाऊ प्रसूति गृह

डोंबिवली का शास्त्रीनगर अस्पताल अब बन गया है कामचलाऊ प्रसूति गृह

by zadmin
डोंबिवली का शास्त्रीनगर अस्पताल अब बन गया है कामचलाऊ प्रसूति गृह

डोंबिवली -श्रीकेश चौबे:-एक समय था जब डोंबिवली पश्चिम के कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका संचालित शास्त्री नगर अस्पताल में हर मर्ज के लिए चिकित्सक उपलब्ध थे और उनकी ढंग से चिकित्सा भी होती थी।लेकिन अब स्थिति बद से बदतर हो गई है । अब यह अस्पताल कामचलाऊ महिला प्रसूति गृह भर रह गया है। इससे ज्यादा सुविधा तो गावों मे नये खुल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संकल्पित स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध है।

ज्ञात हो कि 12 – 15 वर्ष पहले यही शास्त्रीनगर अस्पताल मे सैकड़ों की संख्या मे हर बीमारी का इलाज करवाने मरीज आते थे। यहा सर्जन फिजीशियन के साथ विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ डाक्टर भी उपलब्ध थे। लेकिन आज कि तारीख मे ये सब बीमारियों के डाक्टर कम होते होते आज इन विशेषज्ञ डाक्टरों कि संख्या नगण्य हो गई है।अब यह अस्पताल सिर्फ कामचलाऊ प्रसूति गृह भर रह गया है। एक साथ प्रसूति गृह में  यहां  40  से 50  गर्भवती महिलाओं को भर्ती करने का प्रावधान है, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं  है। सुविधा के अभाव में यहा उपस्थित स्त्री चिकित्सक गर्भवती महिलाओ को इलाज शुरू करने के पहले या भर्ती के पहले ही चेतावनी दे देती है,स्त्री चिकित्सक गर्भवती महिलाओं को नामांकन के दौरान ही अन्य अस्पतालों में भी अपना नाम दर्ज करवाने की हिदायत देती है। क्योंकि इस अस्पताल मे अति दक्षता कक्ष ICU नहीं है। और ऐसे मे महिला मरीजों की  हालत बिगड़ने पर स्थिति गंभीर हो जाती है। तो मरीज को मजबूरन किसी अन्य अस्पताल में शरण लेनी पड़ती है. 

You may also like

Leave a Comment