Home मुंबई-अन्यअन्य राज्य काग्रेस पार्टी हिंदुस्थान के प्रति कभी वफादार नहीं रही-भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता भदौरिया

काग्रेस पार्टी हिंदुस्थान के प्रति कभी वफादार नहीं रही-भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता भदौरिया

by zadmin

शिवशंकर शुक्ल

मुंबई: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी , हिंदुस्थान के प्रति कभी भी वफादार नहीं रही,राहुल गांधी निम्नस्तर की बातें करते हैं ।भारतीय सैनिकों के मनोबल  गिराने और दुश्मन देशों का मनोबल बढ़ाने का काम करते हैं। यह कहना है भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कैप्टन आई सी  भदौरिया का  । भायंदर  पूर्व में स्थित उत्तरभारतीय युवा नेता समाजसेवी प्रदीप सिंह के कार्यालय में उत्तर भारतीयों के साथ हुई एक बैठक के दौरान यह भी कहा कि भाजपा आज 18 करोड़ जनता की पार्टी है जब कि अन्य पार्टियां अपने भाई भतीजा ,बेटा के साथ ही सिमटी हुई है ।  बातचीत के दौरान यह भी कहा कि विरोधी दलों को विरोध भी नहीं करना आता । मुख्य मुद्दों को छोड़   मनगढ़ंत अनर्गल बातें करते हैं,जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास करते हैं।काग्रेस की सरकार थी तब कहीं बम  विस्फोट तो कहीं आतंक और कांग्रेस की सरकार पड़ोसी देश को पत्र  लिखते  थे कि आतंकवादी आप के यहां से घुसपैठ कर रहे हैं भाजपा की मोदी सरकार पत्र नहीं सीधा  ठोक देने का आदेश देती  हैं। प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि आओगे , लेकिन वापस नहीं जाओगे। सड़कों की दयनीय स्थिति थी। अब काफी बेहतर बना दी गई है ,जिस से समय की भी बचत हो रही है। उत्तर प्रदेश के बारे में उन्होंने कहा कि आज योगी सरकार गुंडों- बदमाशों पर नकेल कसने का काम किया है । जो भी बदमाशी करता है सीधे बुलडोजर भेज देते हैं ,पुलिस में लोगों की सुनवाई होती है ,तत्काल कार्रवाई की जाती है ,आज उत्तर प्रदेश एक उत्तम प्रदेश बन गया है ,राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मुंबई में व उपनगरों में  रह रहे   उत्तर भारतीयों से अपील की है कि देश का विकास और आतंकवादियों  का सफाया  करने के लिए भाजपा के हाथो को मजबूत करें । आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का साथ दें। साथ ही यह भी कहा कि उत्तर भारतीयों का मुंबई के साथ साथ उप नगरों के विकास में बहुत बड़ा योगदान है ,  यहां की सरकार उत्तर भारतीयों के अधिकारों  , सम्मानों की रक्षा करे। भारत के नागरिक देश में कही भी अपना रोजी रोजगार कर सकते हैं.इसका उन्हें पूर्ण अधिकार है। ,कश्मीर के बारे में बताया कि पहले वहां पर अन्य राज्यों के लोग जमीन नहीं ले सकते थे , ना ही रोजगार  कर सकते थे । ऐसे में भाजपा की मोदी सरकार ने 370 हटा दिया,अब वहां पर भारत के किसी भी राज्य के नागरिक रोजगार कर सकते हैं । बैठक के दौरान उत्तर भारतीयों के अलावा आए अन्य समाज के नेताओं के साथ  भी   भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता  कैप्टन आई सी  भदौरिया ने बातचीत की  ।
इस अवसर पर समाजसेवी हरपाल सिंह,  उत्तर भारतीय नेता अनिल मिश्र , जायसवाल समाज के वरिष्ठ नेता राजेश जायसवाल, वरिष्ठ समाजसेवी  प्रदीप सिंह, आगरी समाज  युवा नेता समाजसेवी गणेश पाटिल, मुन्नीलाल प्रजापति, विनय ,विश्वनाथ पाटिल, सहित काफी संख्या में उत्तर भारतीय  गणमान्य लोग उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment