Home अपराध भाजपा में जाने का सवाल ही नहीं – मुश्रिफ

भाजपा में जाने का सवाल ही नहीं – मुश्रिफ

by zadmin

भाजपा में जाने का सवाल ही नहीं – मुश्रिफ 

विशेष संवाददाता 

मुंबई :महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एनसीपी नेता हसन मुश्रिफ ने एक सवाल के जवाब में कहा है कि भाजपा में जाने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने बुधवार को  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे बाद एक पत्रकार परिषद को सम्बोधित किया। इस अवसर पर वह पत्रकारों के विभिन्न सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ईडी का कोई अपराध नहीं है , नोटिस नहीं दिया फिर भी छापे डाले , संबंधित कारखाने से मेरा कोई सम्बन्ध नहीं है। इसके पहले इनकम टैक्स के छापे  पड़े थे लेकिन उसके बाद कोई कार्यवाई नहीं की गयी। छापे किसलिये पड़े यह समझने के लिए मेरे पास जरिया नहीं है।   कार्रवाई टालने के लिए चंद्रकांत दादा का ऑफर स्वीकार करेगें क्या ? यह प्रश्न पत्रकारों ने पूछा जिस पर मुश्रिफ ने कहा कि भाजपा में जाने का सवाल ही नहीं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शरद पवार के आँखों काऑपरेशन हुआ है डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। कार्रवाई के बाद उनसे बात नहीं हो पायी लेकिन पार्टी के अन्य नेताओं से बात हुई है। हसन मुश्रिफ ने कहा कि किरीट सोमैया के खिलाफ डेढ़ करोड़ का मानहानि का मामला दायर किया है यह कोर्ट में विचाराधीन है। पूर्व मंत्री हसन मुश्रिफ ने कहा कि किरीट सोमैया का  मुख्य आरोप है कि मंत्री पद के जरिये मिलनेवाला काला धन यह बोगस कंपनियों के द्वारा कारखाने की तरफ डाइवर्ट किया। मैं कारखाने का संचालक नहीं हूँ।  इस कंपनी के विरोध में आरओसी ने इस कंपनी के विरोध में केस दायर किया था उस पर उच्च न्यायालय ने स्थगन दिया है।  यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है यह जानकारी भी हसन मुश्रिफ ने दी । 

You may also like

Leave a Comment