Home अपराध पूर्व श्रम मंत्री हसन मुश्रिफ के यहाँ ईडी की रेड

पूर्व श्रम मंत्री हसन मुश्रिफ के यहाँ ईडी की रेड

by zadmin

पूर्व श्रम मंत्री हसन मुश्रिफ के यहाँ  ईडी की रेड 

 विशेष संवाददाता 

मुंबई :पूर्व श्रम मंत्री एवं एनसीपी के विधायक हसन मुश्रिफ के  कागल और पुणे के घर पर बुधवार को सुबह ईडी की रेड पड़ी । यह रेड सुबह करीब  सात बजे से शाम सात बजे तक चली।  जिस समय यह रेड पड़ी हसन  मुश्रिफ घर से बाहर थे। हसन मुश्रिफ के बेटे नावीद मुश्रिफ  ने कहा कि हमने जाँच में पूरा सहयोग किया। उन्होंने जो-जो सवाल पूछा उसका जवाब दिया।  यह रेड शांति पूर्ण तरीके से हुई।  हमारे घर के बाहर जो समर्थक खड़े थे मैं सब का आभार मानता हूँ। उन्होंने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया। हसन मुश्रिफ ने ईडी की कार्रवाई के दौरान  कहा  था कि मेरे और मेरी बेटी के घर पर ईडी का छापा पड़ने की जानकारी मुझे मिली है।  मैं काम के सिलसिले में बाहर होने के कारण  फ़ोन से मुझे  यह जानकारी मिली है। मेरा कारखाना , रिश्तेदारों के घर की जाँच जारी है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के विरोध में कागल बंद का आह्वान कार्यकर्ताओं ने किया है ऐसा मुझे मालूम पड़ा है इसलिए मेरी कार्यकर्ताओं से विनती है कि वह यह बंद वापस लें और शांति बनाये रखें। कानून व्यवस्था बिगड़े ऐसा कोई व्यवहार कार्यकर्ता न करें।  यह कार्रवाई राजनीतिक उद्देश्य को सामने रखकर करने का आरोप भी उन्होंने लगाया। मुझ पर कार्रवाई शुरू है किरीट सोमैया कहते हैं कि असलम शेख पर भी कार्रवाई होगी।  इसका मतलब विशिष्ट धर्म के लोगों को लक्ष्य किया जा रहा है यह आरोप भी पूर्व मंत्री हसन मुश्रिफ ने लगाया।

You may also like

Leave a Comment