Home अर्थमंच डावोस में विश्व आर्थिक परिषद में सहभागी होंगे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

डावोस में विश्व आर्थिक परिषद में सहभागी होंगे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

by zadmin

डावोस में विश्व आर्थिक परिषद में सहभागी होंगे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

नवीन कुमार

मुंबई । स्विट्ज़रलैंड स्थित डावोस में विश्व आर्थिक परिषद में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहभागी होंगे। उनके साथ एक शिष्टमंडल भी होगा। इस परिषद में लगभग 20 उद्योगों को लेकर एक लाख 40 हजार करोड़ रूपये का करार होगा। आज तक डावोस में इतने बड़े पैमाने पर करार करने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य होगा। इसके अलावा महत्वपूर्ण सुविधाओं और विकास के क्षेत्र में प्रगति के लिए विश्व के कई निवेशकों और उद्योग जगत के प्रमुखों के साथ भी मुख्यमंत्री संवाद करेंगे। 16 और 18 जनवरी को मुख्यमंत्री परिषद में उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री के साथ शिष्टमंडल में राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहेंगे। यह परिषद 20 जनवरी तक चलेगा। 

महाराष्ट्र में नई सरकार आने के बाद विकास के कामों में तेजी आई है। मुख्यमंत्री 15 जनवरी को जुरिच के लिए रवाना होंगे। 16 जनवरी को दोपहर एक बजे महाराष्ट्र पेवेलियन का उदघाटन करेंगे। कई महत्त्वपूर्ण उद्योगों के लिए करार होंगे। 17 जनवरी को लक्जमबर्ग के पीएम, जॉर्डन के पीएम, सिंगापुर के सूचना एवं दूरसंचार मंत्री, जापान बैंक, सउदी अरब के उद्योग एवं खनिज मंत्री, स्विस इंडिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री कांग्रेस सेंटर में बदलते पर्यावरण में शहर के विकास को आगे बढ़ाने और पर्यावरण पूरक शाश्वत विकास पर बोलेंगे। महाराष्ट्र की ओर से आयोजित स्नेह भोजन में उद्योग, राजनीति और अन्य क्षेत्रों के 100-150 लोगों को आमंत्रित किया गया है और यहां खास महाराष्ट्रीयन भोजन की व्यवस्था की गई है। 

You may also like

Leave a Comment